घर में तिजोरी किस दिशा में रखें | Ghar Me Tijori Kis Disha Mein Rakhna Chahiye

घर में तिजोरी कहाँ रखें और उसका मुहं किस तरफ खुला होना चाहिए

ऐसा कोई घर नहीं है जहां तिजोरी और अलमारी ना हो। तिजोरी ऐसी जगह है जहां आप अपना धन और अपने जरुरी सामान रखते है।हर किसी की इच्छा होती है की उसे कभी भी धन की कमी ना हो।अलमारी भी ऐसी ही एक जगह है जहां हम अपना पैसा और मूल्यवान चीजें रखते है। लेकिन इसमें भी वास्तु का बहुत ध्यान रखना जरुरी होता है।अलमारी की दिशा और उसका मुहं किस तरफ खुला होना चाहिए यह बहुत जरुरी है।इसकी सही दिशा ही आपको कभी धन की कमी नहीं होने देगी।तिजोरी को गलत दिशा में रखने से धन बढ़ने की जगह घटने लगता है, इसलिए दिशा का ध्यानब रखना बहुत जरुरी है।आईये जानते है वास्तु के अनुसार तिजोरी किस दिशा में होनी चाहिए और उसका मुहं किस तरफ खुला होना चाहिए।

 

याद रखें तिजोरी कभी भी दक्षिण दिशा में ना खुलें अर्थात अलमारी का मुहं दक्षिण दिशा की और नहीं होना चाहिए। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से तिजोरी में कभी धन नहीं रहता और उसके लोकर हमेशा खाली रहते है।

  • माँ लक्ष्मी की फोटो चिपकाएँ

अलमारी पर माँ लक्ष्मी की तस्वीर लगायें जिसमे दो हाथी सुंठ उठाये नजर आ रहे हो। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और कभी भी तिजोरी का लोकर खाली नहीं रहता है।

  • जमीन पर ना रखें अलमारी

अलमारी को कभी भी जमीन पर नहीं रखनी चाहिए। वास्तु के अनुसार तिजोरी को किसी लकड़ी के पाते या स्टेंड पर रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा वास्तु के हिसाब से शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़े   दक्षिण मुखी घर का वास्तु | Vastu for south facing house in hindi
  • खाली ना रखें तिजोरी

घर की तिजोरी या अलमारी को कभी भी खाली ना रखें।अलमारी में गणेश जी और माँ लक्ष्मी की तस्वीर जरुर रखें या आप चांदी के कलश भी रख सकते है। खाली तिजोरी वास्तु के हिसाब से शुभ नहीं मानी जाती।

  • उतर दिशा में खुले मुहं

याद रखें तिजोरी को दक्षिण दिशा की दीवार से लगाकर रखें ताकि उसका मुहं उतर दिशा में खुलें, क्योंकि इस दिशा के स्वामी धन के देवता कुबेर है। उतर दिशा में अलमारी का मुहं खुलने से उसमे धन और सोने-चांदी की ज्वैलरी का आगमन होता है और कुबेर देवता की कृपा बनी रहती है।

इन बातों का विशेष ध्यान रखें

Tags: ,
 
Next Post
gp
मकान वास्तु

गृह प्रवेश के लिए वास्तु टिप्स