एकादशी व्रत लिस्ट 2023

2023 में किस माह में कौन सी एकादशी पड़ रही है? एकादशी व्रत लिस्ट 2023? एकादशी व्रत कब है

एकादशी व्रत भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए रखा जाता है। महीने में दो एकादशी पड़ती है कृष्ण पक्ष की और शुक्ल पक्ष की। वर्ष भर में 24 एकादशी पड़ती है। जिस वर्ष मलमास या अधिक मास होता है उस वर्ष 26 एकादशी मनाई जाती है। मलमास या अधिक मास में दो एकादशी और होती है इस वर्ष 26 एकादशी अधिक मास होने के कारण बनाई जाएगी एकादशी व्रत की बहुत मान्यता है कहा जाता है कि जो व्यक्ति वर्ष भर की एकादशी करता है वह संकट मुक्त हो जाता है। उसे सुख शांति व वैभव प्राप्त होता है। एकादशी व्रत के उनकी तिथियों के अनुसार अलग-अलग लाभ होते हैं 24 एकादशी करने के 24 लाभ प्राप्त होते हैं। 26 एकादशी करने के 26 लाभ प्राप्त होते हैं आइए जानते हैं किस माह में कौन सी एकादशी मनाई जाती है और उसके क्या लाभ है।

2023 में पड़ने वाली सबसे पहली एकादशी

हम पौष माह में पढ़ने वाली सफला एकादशी का व्रत 2022 में कर चुके हैं। सफला एकादशी का व्रत करने से माँ लक्ष्मी आप पर कृपा प्रदान करती है और आपके हर कार्य को सफल बनाती हैं। 2023 में सबसे पहले पौष पुत्रदा एकादशी मनाई जाएगी। पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत पुत्र की प्राप्ति के लिए एवं पुत्र की रक्षा के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़े   फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार

माघ मास की एकादशी

माघ माह में षटतिला एकादशी और जया एकादशी का व्रत किया जाता है। षटतिला एकादशी का व्रत करने से वैभव प्राप्त होता है और दुर्भाग्य का नाश होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। षटतिला एकादशी के व्रत में तिल का 6 प्रकार से प्रयोग किया जाता है। जया एकादशी का व्रत करने से इंसान भूत पिशाच योनियों में नहीं भटकता और ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्त हो जाता है।

फाल्गुन मास की एकादशी व्रत

फागुन में विजया व आमलकी एकादशी का व्रत किया जाता है। विजया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सांसारिक विघ्न बाधा से मुक्ति मिलती है व उसके शत्रु का विनाश होता है। आमलकी एकादशी में आंवले का दान किया जाता है। आंवले का दान करने से व्यक्ति निरोगी रहता है। उसका घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है।

अधिक मास की एकादशी

फाल्गुन मास के बाद अधिक मास आता है। हर तीसरे साल में अधिक मास आता है। इस बार 2023 में अधिक मास है। अधिक मास में पद्मिनी एकादशी और परमा एकादशी का व्रत रखा जाता है। पद्मिनी एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी अपनी विशेष कृपा से परिपूर्ण करती है। मां लक्ष्मी संतान सुख की प्राप्ति कराती हैं। पद्मा एकादशी का व्रत धन धान्य के साथ सद्लोक गति भी प्राप्त कराता है।

चैत मास में आने वाली एकादशी

चैत्र मास में कामदा और पापमोचनी एकादशी मनाई जाती है। कामदा एकादशी का व्रत करने से भूत पिशाच व राक्षस योनि से मुक्ति मिलती है। इस व्रत को करने से जातक की सभी मनोकामना सिद्ध होती है। पापमोचनी एकादशी से व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है और वह संकटों से मुक्त होता है।

वैशाख मास की एकादशी कब है

वैशाख माह में वरुधिनी और मोहिनी एकादशी मनाई जाती है। वरुधिनी एकादशी सुख सौभाग्य देने वाली और मोक्ष प्रदान करने वाली होती है। मोहिनी एकादशी का व्रत करने से विवाह योग्य कन्या का विवाह शीघ्र होता है। मोहिनी एकादशी का व्रत करने से कन्या का विवाह, सुख समृद्धि और शांति प्राप्त होती है। मोहिनी एकादशी मोह माया के बंधन से मुक्त कराने वाली होती है व मोक्ष प्राप्त करने वाली होती है

ये भी पढ़े   2023 मकर संक्रांति किस दिन है? 14 जनवरी या 15 जनवरी, मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त कब है?

ज्येष्ठ मास की एकादशी कब है

ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है। अपरा एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है। निर्जला एकादशी का व्रत करने से जातक की सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

आषाढ़ मास की एकादशी कब है

आषाढ़ मास में योगिनी और देव शयनी एकादशी मनाई जाती है। योगिनी एकादशी का व्रत समस्त पापों से मुक्ति पाने के लिए करते हैं। योगिनी एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को सभी सांसारिक सुख प्राप्त होते हैं। देवशयनी एकादशी का व्रत करने से मनोकामना सिद्ध होती है। देवशयनी एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति सारी परेशानियों से मुक्त होकर सुखी होता है। देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व है इस दिन से भगवान विष्णु शेषनाग की सैया पर 6 महीने के लिए विश्राम करते हैं।

सावन मास की एकादशी कब है

सावन मास में कामिका और पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है। कामिका एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है और उसका पुनर्जन्म एक अच्छी योनि में होता है। पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान सुख के लिए रखा जाता है।

भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी

भाद्रपद में अजा एकादशी और परिवर्तनी एकादशी का व्रत आता है। अजा एकादशी में पुत्र निरोगी रहता है उसके ऊपर कोई विपत्ति नहीं आती। दरिद्रता और दुख भक्तों को कभी नहीं सताते। अगर साधक काकुछ खो भी जाता है तो वह उसे प्राप्त हो जाता है। परिवर्तनी एकादशी के व्रत से मनुष्य के सभी संकट दूर हो जाते हैं। उसे सभी दुखों से मुक्ति मिलती है और वह परमधाम को प्राप्त होता है।

ये भी पढ़े   षटतिला एकादशी 2023? षटतिला एकादशी कब है

आश्विन माह के त्योहार

आश्विन माह में इंदिरा एवं पापांकुशा एकादशी मनाई जाती है। इंदिरा एकादशी का व्रत पितरों को मुक्ति प्रदान करने के लिए रखा जाता है। इस व्रत को करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती हैऔर पितरों को भी मोक्ष प्रदान होता है। पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति को धन वैभव एवं सम्मान प्राप्त होता है।

कार्तिक मास की एकादशी कब है

कार्तिक माह में रमा एकादशी व प्रबोधिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। रमा एकादशी का व्रत करने से सुख व ऐश्वर्य की प्राप्त होती है। प्रबोधिनी एकादशी को देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु शेषनाग की सैया से जागृत होते हैं। इस एकादशी को वर्ष की सबसे बड़ी एकादशी कहा जाता है कहते हैं कि जो व्यक्ति इस एकादशी का व्रत रख लेता है उसे साल की सभी एकादशी का पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन तुलसी पूजा भी की जाती है।

मार्गशीर्ष माह के त्योहार

इस माह में में उत्पन्ना और मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाता है । उत्पन्ना एकादशी करने से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है जिससे देवता प्रसन्न होते हैं उनकी कृपा हम पर बनी रहती हैं। मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

पौष मास की एकादशी

पौष में सफला एकादशी व पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। हर एकादशी अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है जब साधक 1 वर्ष तक सभी एकादशी का व्रत करता है तब उसे विधि पूर्वक उसका एकादशी व्रत का पारण अवश्य करना चाहिए। एकादशी व्रत का पारण करने से ही यह परिपूर्ण होता है।

Previous Post
दुकान में बरकत के उपाय
दुकान

दुकान में बरकत के लिए उपाय – दुकान में ग्राहक बढाने के उपाय

Next Post
शुक्र ग्रह को कैसे मजबूत करें, shukra grah ko kaise majbut karen
ग्रह गोचर

शुक्र ग्रह को कैसे मजबूत करे, शुक्र ग्रह को मजबूत करने का मंत्र, शुक्र ग्रह का उपाय