नौकरी पाने के उपाय



हमारे
देश में
बेरोजगारी एक बीमारी की तरह फ़ैल
रही हैं।
इस बीमारी
12pt;”>का इलाज lang=”HI” style=”font-size: 12pt;”>
बेहद जरुरी है क्योकि
बेरोजगारी की वजह से कई युवा कुछ बनने की बजाए अपराध की और बढ़ रहे हैं।
सरकार अपनी तरफ से जो करेगी वो करेगी, युवाओं को भी कुछ उपाय करने चाहिए ताकि उनको अच्छी और मनपसंद
नौकरी मिल जाए। 12pt;”>इन उपायों को अपनाकर वो अपने लिए मनपसंद और अच्छी नौकरी पाने का lang=”HI” style=”font-size: 12pt;”> सपना जरुर पूरा कर पाएंगे। युवाओं की मदद
के लिए
आज हम इस पोस्ट में Naukri Pane ke Upay के बारे
में बात
करेंगे।



  • यदि गृह दोष की वजह से आपको नौकरी नही मिल रही है तो आप सात तरह के अनाज मिलाए और अपने ऊपर से ७ बार वार के सुबह पक्षियों को खिला दे।
  • नौकरी जल्दी पाने के लिए अपने मंदिर में उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाये और उनकी रोज पूजा करे।
  • आपने देखा होगा कई लोगो को पीपल के पेड पर जल चढाते और पेड के नीचे दिया जलाते। आप भी ऐसा करे। हर शनिवार पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाए। ऐसा करने से आपके पितृदेव खुश हो जायेंगे और आपको मनपसंद नौकरी मिल जाएगी।
  • एक काफी प्रसिद्ध टोटका है। किसी कुए में बिना किसी को बताए किसी भी दिन जाके जरा सा दूध डाल दे, आपका काम हो जाएगा। 
  • हर सोमवार शिव मंदिर में जाए और उन्हें जल और दूध चढ़ाए। दूध चढाने के बाद थोडा सा मीठा और चावल जरुर चढ़ाए। फिर हाथ जोड़े और उनसे नौकरी पाने की प्रार्थना करे।
  • जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाए एक नीम्बू ले और उसमें ४ लौंग लगाके हनुमान जी का ध्यान लगाते हुए १०८ बार ” ॐ हनुमते नमः ” का जाप करे। इस नीम्बू को अपने बैग में डालके अपने साथ इंटरव्यू के लिए ले जाए।
  • हनुमान जी के मंदिर जाए और वहां दिया जलाए और उनसे नौकरी पाने की प्रार्थना करे और उनके चरणों से तिलक लेकर अपने माथे पर लगाए।
  • काले चावल सफेद कपडे में बांधके सोमवार को माँ काली को चढ़ा दे।
  •  जब आप इंटरव्यू के लिए निकले अपने साथ गुड और आटा ले। रास्ते मे किसी गाय को खिला दे।
  • ‘ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी’ मंत्र का १०८ बार जाप करे और फिर इंटरव्यू के लिए जाए।
  • दही और शक्कर मिलाके खाए और फिर सीधा पाँव सबसे पहले बाहर निकाले और इंटरव्यू देने जाए
  • जिस दिन इंटरव्यू हो उस दिन सूर्योदय से पहले नहा ले और पानी में हल्दी मिलाकर सूर्य देव को चढ़ाए और भगवान् के आगे ११ अगरबत्ती जलाके उनकी पूजा करे। नौकरी अवश्य मिलेगी।
ये भी पढ़े   कैसे करे सदियों पुरानी बवासीर का इलाज फिटकरी से, फिटकरी से बावासीर का इलाज चुटकियों में

ऊपर दिए सभी टोटको को अपनाए और नियमित रूप से भगवान् की आराधना करे।


Tags: , , ,
Previous Post
optimized-mdac-1200x900
जिंदगी

nabhi chakra in hindi

Next Post
vastu-tips_1542715181
वास्तु

भूखंड से संबंधित वास्तु टिप्स – vastu for plots