घर में तिजोरी किस दिशा में रखें | Ghar Me Tijori Kis Disha Mein Rakhna Chahiye

बरक्कत के लिए तिजोरी में किस रंग का कपड़ा बिछाएं

तिजोरी का दरवाजा किस ओर खुले तथा तिजोरी से सम्बंधित पांच अतिमहत्वपूर्ण नियम

वैसे तो धन में वृद्धि और बरक्कत के लिए यह आवश्यक है की आप का धन सद्मार्ग से आये और सद्कार्यों में व्यय हो फिर भी वास्तु और ग्रहों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव होता है इस लिए यदि हम वास्तु के कुछ सरल नियमों का पालन कर सकें तो हमारी आर्थिक उन्नति का मार्ग शीघ्र ही खुल सकता है। तिजोरी जिसमे हम अपनी मेहनत से अर्जित धन रखते है उसके वास्तु के कुछ सरल नियमों का पालन करके हम अधिक धनवान बन सकते है। तिजोरी से सम्बंधित पांच अतिमहत्वपूर्ण नियम इस प्रकार है :-

तिजोरी की दिशा

  • तिजोरी या अलमारी को उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की और अलमारी की पीठ कर रखें जिससे कि जब भी आप अलमारी खोले तो उसका दरवाजा उत्तर दिशा में खुलें। शयन कक्ष में अलमारी का दरवाजा दक्षिण दिशा में नहीं खुलना चाहिए। उसी तरह तिजोरी आदि के मामले में भी इस बात को सुनिश्चित कर लेना चाहिए। अन्यथा तिजोरी में रखा माल चोरी हो सकता है।तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए। कभी भी अपने घर की तिजोरी सीढियों के नीचे या फिर टायलेट के सामने नही रखना चाहिए।
  • तिजोरी में हमेशा लाल रंग का वस्त्र बिछाना चाहिए। और इस लाल वस्त्र को हर दीपावली बदल कर नया वस्त्र बिछा देना चाहिए
  • तिजोरी में बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र या स्टिकर लगाना चाहिए जिन पर दो हाथी अपनी सूंड़ से जल डाल रहे हो।
  • अगर अपके तिजोरी अलमारी के लाकर में है तो अलमारी में या तिजोरी में कभी भी पैर नही लगाना चाहिए।
  • तिजोरी में सामान धन और गहने सही ढंग से रखने चाहिए इधर – उधर बिखरा हुआ सामान नही रहना चाहिए तथा गंदगी नही होनी चाहिए।
ये भी पढ़े   वास्तु के अनुसार कौन सी पेंटिंग अच्छी है?
Previous Post
तुलसी का पौधा कहां लगाएं, तुलसी का पौधा कब लगाएं
पौधे

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?

Next Post
vastu-tips-for-swimming-pool
मकान वास्तु

स्विमिंग पूल से संबंधित वस्तु टिप्स – swimming pool for home vaastu tips