क्रासुला के पौधें के फायदे

क्या हो जाता है जब लगा लेते है क्रॉस्सुल का पौधा ? क्रसुला लगाने के फायदे

क्रसुला एक गुड लक प्लांट है यानि वास्तु के अनुसार शुभ पौधा है। आप इसे अपने घर, ऑफिस, व्यवसायिक स्थल पर लगा सकते हैं। ये पौधा आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते है कई बिजनसमैन एक दूसरे को ये पौधा गिफ्ट भी करते हैं।

क्रसुला को जेड प्लांट भी कहते है क्रसुला छोटी, हरी, मांसल पत्तियों वाला सक्लेंट प्रजाति का पौधा है। क्रसुला की चमकदार पत्तियाँ देखने में सुंदर लगती हैं। धूप में रखने से इनकी पत्तियों के किनारे लाल रंग के हो जाते हैं। यह पौधे कई वर्षों तक चलते हैं। इस पौधे को लगाना और देखभाल करना भी काफी आसान होता है।

  1. घर में इस पौधे को लगाने से धन-समृद्दि, सफलता, सौभाग्य, सुख-शांति आती है।
  2. इसको उत्तर दिशा में लगाना सर्वोत्तम माना गया है। इसे मुख्य गेट या दरवाजे के पास दाहिने तरफ रख सकते हैं।
  3. ऑफिस या बिजनस प्लेस पर जेड का पौधा रखना आर्थिक स्थति में वृद्धि करता है।
  4. रसोई का वास्तुदोष कम करने के लिए जेड प्लांट रसोई में रखें।
  5. वास्तु के अनुसार इस पौधे को रखने से घर में पाज़िटिविटी आती है, रिश्तों में मधुरता आती है, स्ट्रेस-तनाव कम होता है।
  6. क्रसुला या जेड प्लांट घर की हवा शुद्ध करने का काम भी करता है। यह हवा से मुख्यतः टोल्युईन तत्व को दूर करता है। टोल्युईन की अधिकता से व्यक्ति को थकान, सुस्ती, सिरदर्द, नींद न आना, हाथ-पैर सुन्न होना आदि लक्षण दिखते हैं।
ये भी पढ़े   शमी के पौधे को क्यों माना जाता है शुभ, पढ़ें इसे घर में लगाने के फायदे
Previous Post
तुलसी का पौधा कहां लगाएं, तुलसी का पौधा कब लगाएं
पौधे

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?

Next Post
vastu-tips-for-swimming-pool
मकान वास्तु

स्विमिंग पूल से संबंधित वस्तु टिप्स – swimming pool for home vaastu tips