bamoo

बैम्बू प्लांट को लगाने के फायदे और नुकसान तथा इसे किस दिशा में लगाना चाहिए

बैम्बू प्लांट वास्तु – Vastu plant bamboo

बैम्बू प्लांट जिसे हिंदी में बाँस का पेड़ कहा जाता है लोगों को घर की सजावट का बहुत शौक होता है। इसके साथ ही लोग आजकल अपने घर के पास एक छोटा सा गार्डन भी बनाते है और उसमे बहुत सारे पौधे भी सजावट के लिए लगाते है। अगर आप घर में सुख-शांति चाहते है तो आप उस छोटे से गार्डन में बाँस का पेड़ लगा सकते है। बाँस का पेड़ हेल्थ के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी भी देता है। आईये जानते है बाँस का पेड़ लगाने के फायदों के बारे में और इसे किस दिशा में लगाना सही रहता है।

bamboo tree for home

 

बाँस का पेड़ लगाने के फायदे – Bamboo plants Feng Shui

  • फेंग सुई जो की चीन का वास्तुशास्त्र है उसके अनुसार घर में बाँस का पेड़ लगाने से ख़ुशी का माहौल रहता है और मेल-झोल बढ़ता है।
  • यह दिखने में भी बहुत अच्छा होता है इसलिए आप इसे किसी त्यौहार या स्पेशल अवसर पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट दे सकते है।
  • यह घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी लाता है जिससे हैल्द भी सही रहती है।
    इसका इस्तेमाल घर में करने से घर में समृद्दी आती है और शांति रहती है।
  • बाँस का पेड़ को घर में लगाने से घर से बीमारियाँ दूर होती है और शरीर स्वस्थ रहता है।
    इससे आप अपने घर को सजा भी सकते है।
    इसको घर में लगाने से सौभाग्य और शुभ फल की प्राप्ति होती है।
  • बाँस का पेड़ को लगाने से घर में धन का आगमन होता है और घर के स्वामी पर किसी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं आती।
ये भी पढ़े   शमी के पौधे को क्यों माना जाता है शुभ, पढ़ें इसे घर में लगाने के फायदे

ये भी पढ़े एक चमत्कारी पौधा जो बदल देगा किस्मत

कितने बाँस का पेड़ लगाना सही रहता है ?

हालाँकि इसका कोई फिक्स अनुमान नहीं है आप चाहे तो सिर्फ एक ही बाँस का पेड़ लगा सकते है, लेकिन फिर भी फेंगसुई के अनुसार इतनी संख्या में बाँस का पेड़ लगाने के अलग ही फायदे है।

  • शादी और प्यार के लिए 2 बाँस का पेड़ लगायें।
  • लम्बी उम्र, धन प्राप्ति और अच्छे स्वास्थ्य के लिए 3 बाँस का पेड़ लगायें।
  • अपने करियर में सफलता पाने के लिए 4 बाँस का पेड़ लगायें।
  •  पुरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए 7 बाँस का पेड़ लगायें।
  •  मानसिक शांति के लिए 10 बाँस का पेड़ लगायें।

ये भी पढ़े : आखिर क्यों लगाना चाहिए शमी का पेड़

इस दिशा में लगायें बैम्बू प्लांट – Where to place lucky bamboo

बाँस का पेड़ दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना बेहतर माना जाता है क्योंकि इस दिशा में लगाने से घर में शांति बनी रहती है और धन का आगमन होता है।
बाँस का पेड़ लगते समय ध्यान रखें इन बातों का
इसे खिड़की के पास या ऐसी जगह पर ना रखें जहाँ धुप सीधी आती हो। इससे पौधा जल जायेगा और खराब हो जायेगा।
इसे भूलकर भी ना टाँगे। इससे पौधा खराब हो जायेगा और घर में नेगेटिव एनर्जी आएगी।
इसे आसानी से घर के डाइनिंग टेबल या घर के किसी भी हिस्से में सजावट के लिए रख सकते है।
ध्यान रहे यह पौधा मुरझाना नहीं चाहिए।

Feng shui bamboo plant in bedroom

बैडरूम में भी आप इस पौधे को लगा सकते हैं इससे आपके परिवार में प्यार बढ़ेगा और सुख समृद्धि आएगी ।

ये भी पढ़े :

ये भी पढ़े   घोड़े की तरह भागने लगेगा व्यापार , लगा ले ये काले घोड़े की नाल
Tags: ,
 
Next Post
gp
मकान वास्तु

गृह प्रवेश के लिए वास्तु टिप्स