नमक के टोटके और फायदे – Namak ke totke aur fayde in Hindi

नमक सिर्फ खाना बनाने में ही नही और भी कई चीजो में काम आता है। जब आपके
बच्चो को नजर लगती है तो बड़े बुजुर्ग जरुर कहते होंगे कि नमक घोर दे इसको नमक से नजर उतारना कहते है । बढे ऐसे ही
नही कहते ये, नमक से जुड़े कई टोटके हैं तो काफी काम के होते हैं।

चलिए जानते हैं नमक के फायदे और टोटके-


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

  • पति और पत्नी में झगडे होना तो जैसे आम बात हो गया
    है, पर शायद आप नही जानते नमक आपके झगडे सुलझा सकता है। आप बस एक साबुत नमक का एक टुकड़ा अपने बेडरूम के एक
    कोने में रख देना है। एक महीने हो जाए तब इस टुकड़े को हटाकर दूसरा टुकड़ा रख दे। ये
    टोटका काम करेगा और आपके घर में झगडे कम होने लगेगे।
  • अगर आपके घर में धन कभी कभी आता है और आप चाहते
    हैं पैसा घर में आता रहे तो इसके लिए घर की उत्तर पूर्व दिशा में नमक और पानी से
    भरा एक कांच का गिलास रखे और उसके पीछे लाल बल्ब जला दे। आपको समय समय पर ये पानी
    बदलना है। यह घर में बरकत
    के उपाय
    काफी कारगार है।

ये भी पढ़ें क्या है वास्तु दोष के लक्षण

  • घर में अगर कोई ऐसा है तो ज्यादातर बीमार रहता है
    तो उसके सिरहाने एक कांच की कटोरी में नमक रखे। जब एक सप्ताह बीत जाए ये नमक बदल
    दे। आप देखेंगे बीमार की हालत में सुधार आ रहा है।
  • कई बार हम बैचैनी महसूस करते है और मन अशांत होता
    है। इस चीज को दूर करने के लिए नमक के पानी से नहा ले या अपने हाथ में कुछ देर के
    लिए साबुत नमक पकडकर रखे और फिर पानी में बहा दे।
  • (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

  • किसी को नजर लग जाए तो नमक को मुठ्ठी में भर ले और
    सात भर सिर से नीचे पाँव तक घुमाते हुए वार दे और नल खोलके बहते पानी में बहा दे,
    नजर उत्तर जाएगी।
  • वास्तु के अनुसार एक कांच की कटोरी में नमक रखके
    घर के बाथरूम में रखा जाए तो उस घर के वास्तु दोष ख़त्म हो जाते है।
  • ऐसा कहा जाता है कि लाल कपडे में साबुत नमक डाल के
    बाँधकर अगर दरवाजे पर टांग दिया जाए तो घर में किसी भी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश
    नही कर सकती।
  • अगर आप अपने काम में और कमाई में बढोतरी चाहते हैं तो लाल कपडे में नमक का ढल्ला बांध के दुकान के दरवाजे पर या आपकी तिजोरी पर टांग
    दे।
  • रात को जब सोने जाए तो उससे पहले पानी को गुनगुना
    गर्म करे और उसमें नमक मिलाके उस पानी से हाथ पैर धो ले। इससे आप पर राहू केतु का
    असर नही होगा, तनाव से मुक्ति मिलेगी और आपको नींद भी अच्छी आएगी।
ये भी पढ़े   क्रासुला के पौधें के फायदे, नुकसान और इसे किस दिशा में रखना चाहिए

ये भी पढ़े कैसी होनी चाहिए वास्तु के अनुसार सीढ़ी


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

  • आपने रॉक साल्ट लैंप के बारे में सुना है। आजकल इस
    तरह का लैंप काफी ट्रेंडी है। इसको इस्तेमाल के पीछे वास्तु है। वास्तु के अनुसार
    ये लैंप घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है।
  • बच्चो को नजर से बचाने के लिए और बार बार बीमार
    होने से बचाने के लिए उनको नमक के पानी से नहलाए। विज्ञान की दृष्टि से नमक के
    पानी से नहाना अच्छा होता है।
उम्मीद है आपको ऊपर बताये सभी नमक के टोटके काम के लगे होंगे। अगर आपको
इन टोटको के अलावा कोई और टोटका पता है तो हमे कमेंट के जरिये बताये।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Tags: ,
Previous Post
optimized-mdac-1200x900
जिंदगी

nabhi chakra in hindi

Next Post
vastu-tips_1542715181
वास्तु

भूखंड से संबंधित वास्तु टिप्स – vastu for plots