Vastu tips for students अगर आपका बच्चा भी नहीं दे रहा पढाई में ध्यान तो करे यह उपाए

वास्तु एक विज्ञान है जो सही दिशा बताता और वास्तु के नजरिये से देखे तो यह जरुरी है के बच्चे किस दिशा में बैठ के पढ़ते। अच्छे परिणामों के लिए आप कड़ी मेहनत कर सकते हैं, लेकिन जो परिणाम सामने आते हैं, वे satisfactory नहीं हो सकते। छात्रों के लिए कुछ निश्चित वास्तु टिप्स हैं जो अच्छे परिणाम के लिए मदद करेंगे , concentraion और memory power में सुधार लाएंगे।

 Concentration में सुधार के लिए वास्तु टिप्स 


best direction to study

Study Table Vastu

  • अध्ययन के लिए उपयोग किए जाने वाले टेबल को नियमित आकार में होना चाहिए जैसे कि square, rectangle. अन्य आकृतियाँ भ्रम पैदा करती हैं और एकाग्रता को स्थिर नहीं होने देती हैं। तालिका के कोनों में कटौती और नुकीले कोने नहीं होनी चाहिए।
  • बच्चे के बेडसाइड या स्टडी टेबल के पास सरस्वती यंत्र रखें। इससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा में सुधार होगा।
ये भी पढ़े   नमक के टोटके और फायदे - Namak ke totke aur fayde in Hindi

 How to increase concentration in studies 

  • आपकी memory के लिए चंद्रमा भी जिम्मेदार है, इसलिए आप भूल जाते हैं कि आपने क्या पढ़ा। 
  • जब भी आप पढ़ाई करने बैठें, तो पढ़ाई करने से पहले लगभग 5 बार गहरी सांस लें। 
  • जो आप सीखने की कोशिश कर रहे हैं हमेशा लिखें। 
  • रंगीन पेंसिल का उपयोग करने का प्रयास करें – स्पेशली नीला। 
  • स्टडी टेबल के ऊपर एक आसमानी नीला रंग का घेरा बनाएं, अध्ययन करने से पहले इस सर्कल पर ध्यान केंद्रित करें; यह मन को शांत करने में मदद करेगा और आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा। 
  • बहुत नमकीन या बहुत मीठी चीजें खाने से बचें।
  • रुद्राक्ष की माला पहनें या रुद्राक्ष के बर्तन से ही पिएँ।
  • यदि आप लंबे समय तक काम करने में असमर्थ हैं, तो अपने दाहिने नथुने से एक गहरी सांस लें और सूर्य के सामने खड़े होकर “ॐ” कहना शुरू करें। यह एक लंबा ॐ होना चाहिए। ऐसा करने के बाद कुछ गुड़ भी लें।

 Saraswati mantra

  • परीक्षा का भय दूर करने हेतू सरस्वती मन्त्र 

यदि परीक्षा से पहले आपको डर लगता है तो आप यह सरस्वती मंत्र का जाप करे जिस से आपका डर दूर होगा 

ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वीणा पुस्तक धारिणीं मम भय निवारय निवारय अभयं देहि देहि स्वाहा। 
  • परीक्षा में सफलता हेतू सरस्वती मन्त्र 

यदि आपको परीक्षा में सफलता चाहिए तो इस मंत्र का जाप करे

 ॐ नमः श्रीं श्रीं अहं वद वद वाग्वादिनी भगवती सरस्वत्यै नमः स्वाहा विद्यां देहि मम ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा 
  • स्मरण शक्ति वृद्धि हेतु 

इस मंत्र का जप करना चाहिए
यदि आप अपनी memory power बढ़ाना चाहते है तो इस मंत्र का जाप करे 

ये भी पढ़े   दिवाली पर घर को झटपट साफ करने के 10 शॉर्ट कट
Previous Post
moneyplant
पौधे

कही आपने भी तो नहीं लगाया इस दिशा में **मनी प्लांट** ?

Next Post
Vishnu Sahasranamam Stotram With Hindi Lyrics
स्तोत्र

विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोतम के लिरिक्स (हिंदी में ) Vishnu Sahasranamam Stotram With Hindi Lyrics