salon vastu

इस जगह लगाए ब्यूटी पार्लर में शीशा आजाएगी खूब बरक़त

आज के समय में ब्यूटी पार्लर का बिज़नस तेजी से चलने वाले बिज़नस में से एक हैl कोई भी त्यौहार हो, फंक्शन हो महिलाएं तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर का सहारा लेती हैl एक अच्छे से चलने वाला ब्यूटी पार्लर सेलून से भी ज्यादा रूपये कमाकर देता हैl एक महिला अगर ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए जाती है तो भी 400-500 का बिल बनता हैl

Mirror Vastu Tips In Hindi

ऐसे में जरुरी नहीं है की हर ब्यूटी पार्लर अच्छा पैसा कमाकर देl कई बार बाजार के मुख्य स्थान पर होने वाला ब्यूटी पार्लर अच्छे से नहीं चलता और कई बार गली के अंदर वाला ब्यूटी पार्लर भी अच्छा ख़ास और नाम कम लेता है क्योंकि ब्यूटी पार्लर में वास्तु का अहम रोल हैl आज के समय में हर गली-मोहल्ले में आपको एक ना एक ब्यूटी पार्लर देखने को मिल ही जायेगाl

आजकल बदलते दौर में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी सौन्दर्य के प्रति जागरूकता बढ़ गई है, ऐसे में महिलाओं और पुरुषों के लिए एक ब्यूटी पार्लर का चलन बढ़ गया हैl अगर आपका ब्यूटी पार्लर अच्छा नहीं चल रहा है तो उसमे वास्तु दोष हो सकता हैl वास्तु दोष होने पर ब्यूटी पार्लर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रहता है जिससे कमाई नहीं होती और ब्यूटी पार्लर को कोई रेस्पोंस नहीं मिलता हैl

Vastu For Mirror

ब्यूटी पार्लर में सामानों की दिशा, ग्राहकों के बेठने का स्थान, कैश काउंटर, रिस्पेशन काउंटर, मालिक के बेठने का स्थान, पानी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का स्थान सभी वास्तु के हिसाब से होना जरुरी हैl ऐसे में सबसे ख़ास चीज है मिरर का वास्तु ठीक होनाl

ये भी पढ़े   किस दिशा में लगाये भागते हुए सात घोड़ों की तस्वीर बदल देंगे किस्मत के पन्ने

ब्यूटी पार्लर में मिरर सबसे ख़ास चीज है जिसमे महिलाएं अपने चेहरे को देखती हैl वास्तु में मिरर के लिए दिशा निर्धारित की गई है, जिसके बारे में हमारा जानना बहुत जरुरी हैl आईये जानते है वास्तु के हिसाब से ब्यूटी पार्लर में मिरर किस दिशा में होने चाहिए और क्योंl

वास्तु के हिसाब से ब्यूटी पार्लर में मिरर की दिशा

मिरर यानी दर्पण में पानी और हवा का समावेश होता हैl ऐसे में उतर दिशा पानी के लिए और पूर्व दिशा हवा के लिए हैl पानी और हवा एक-दुसरे से संबधित हैl इसलिए लेडिज ब्यूटी पार्लर में उतर दिशा, उतर-पूर्व दिशा या पूर्व दिशा में लगाना चाहिएl इससे ब्यूटी पार्लर में मालिक को धन लाभ होता है और उसका ब्यूटी पार्लर अच्छे से चलने लगता हैl

इसके साथ ही पश्चिम दिशा भी लेडिज ब्यूटी पार्लर के लिए सही मानी जाती है क्योंकि यह आकाश की दिशा हैl यह दिशा ब्यूटी पार्लर के मालिक के लिए बहुत फायदेमंद हैl इस तरह आप समझ गए होंगे की ब्यूटी पार्लर में मिरर के लिए पूर्व, पश्चिम, उतर और उतर-पूर्व दिशा शुभ मानी जाती हैl इन दिशाओं में मिरर लगाने से व्यापार में लाभ होता हैl

उम्मीद करता हु की आपको “लेडिज ब्यूटी पार्लर में मिरर की दिशा” से संबधित यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार देl

Previous Post
सपने में दो बंदर देखना sapne me bandar dekhna
सपने

सपने में बंदर देखना शुभ या अशुभ? क्या बदल देगी आपकी किस्मत ? : sapne me bandar dekhna

Next Post
bamoo
पौधे

बैम्बू प्लांट को लगाने के फायदे और नुकसान तथा इसे किस दिशा में लगाना चाहिए