पैसा किसे अच्छा नहीं लगता ।आजकल तो सन्यासी लोग भी पैसे के पीछे पागल हुए जा रहे है । जेब में अगर पैसा है तो सब पूछते है भाई कैसा है । जिंदगी में पैसा कितना जरुरी है यह सब जानते है । जिंदगी की सभी मुलभुत जरूरतें पैसों से ही पूरी होती है । सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक पैसों की जरूरत रहती है ।
पैसा कमाने के लिये उपाय
अगर आपको भी पैसों की बहुत जरूरत है और हर उपाय के बाद भी पैसा नहीं आ रहा है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको फेंगसुई के कुछ आइटम्स के बारे में बता रहे है जिन्हें अपने घर में रखने से आप पर पैसों की बौछार हो सकती है । दरअसल फेंगसुई भारत में वास्तु शास्त्र की तरह चीन का वास्तु शास्त्र है ।
पैसा कमाने के लिए फेंगशुई टिप्स
डालफिन मछली
फेंगसुई के अनुसार घर के ड्राइंग रूम में या सोने वाले कमरे में डालफिन मछली को रखें । इससे घर में धन की बढ़ोतरी होती है और इसे खुशहाली और शांति का प्रतीक भी माना जाता है । व्यापार में बढ़ोतरी के लिए इसे अपने व्यवसाहिक प्रतिष्ठान पर रखें।
ये भी पढ़े : लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
सुनहरी ड्रेगन मछली
चीन के बड़े व्यापारियों का मानना है की उनके पास धन होने की असली वजह सुनहरी ड्रेगन मछली है । अगर आप भी धनवान बनना चाहते है तो अपने घर में सुनहरी ड्रेगन मछली पाल सकते है । अगर आप मछली नहीं पालना चाहते तो आप उसका कोई फेंग शुई आइटम्स भी रख सकते हैं ।
गुड लक सिक्के फेंग शुई
फेंगसुई के अनुसार अगर आप पर्स में तीन चाइनीज सिक्के रखते है तो आपकी उम्र में भी बढ़ोतरी होती है और धन में भी वृद्दि होती है । इसे आप अपने घर के लाकर में भी रख सकते है, जिससे घर में धन की बरकत रहती है ।
फेंगसुई कछुआ
कछुआ माँ लक्ष्मी का वाहन होता है ।फेंगसुई के अनुसार घर में धातु का बना कछुआ एक बर्तन पानी में भरकर रखने से धन में वृद्दि होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है ।ध्यान रहे की इसे हमेशा कमरे में उत्तर दिशा में रखना चाहिए ।
ये भी पढ़े : किस दिशा में मनी प्लांट लगाने से आती है लक्ष्मी
फेंगसुई बांस
अपने घर के ड्राइंग रूम या व्यवसाहिक प्रतिष्ठान में फेंगसुई बांस के पौधे को लगाना चाहिए । इससे उन्नति के रास्ते खुलते है और आप के पास धन की बढ़ोतरी होती है ।
तीन टांगों वाला मेंढक
फेंगसुई के अनुसार तीन टांग वाले मेढक को बहुत शुभ माना जाता है । धन संबधी मामलों में इसे बहुत ही शुभ माना गया है । यह अपने मुहं में एक सिक्का दबाये हुए रखता है । इसे अपने घर में इस तरह रखें की इसका मुहं घर के अंदर की और जाता हुआ दिखे । अगर घर में ऐसे तीन मेढक हो तो इससे आपकी आमदनी में दिन-दुनी, रात-चौगुनी वृद्दि होती है । इसे आप अपने दूकान या ऑफिस में भी रख सकते है ।
झाड़ू
फेंगसुई के अनुसार झाड़ू को धन-सम्पति का सूचक बताया गया है और यही चीज भारत के वास्तु शास्त्र में भी बताई गई है । फेंगसुई के अनुसार घर में झाड़ू का इस्तेमाल ना होने पर इसे दूसरों की नजरों से बचाकर रखना चाहिए । फेंगसुई के अनुसार मुख्य द्वार के नीच और सामने की जमीन को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए ।
ये भी पढ़े :
- क्या वास्तव में बांस का पौधा लकी है
- भूलकर भी न रखे अपने बच्चे के कमरे में ये चीजे
- दुकान में चाहिए बरकत तो अपनाइए ये वास्तु टिप्स
- ग्राहक बढाने के टोटके