भूल कर भी न रखे सजावट की ये चीजे घर में वरना हो सकता है बहुत नुकसान

घर की सजावट करना हर किसी को अच्छा लगता है चाहे घर खुद का हो या
किराये का, क्योंकि घर तो घर ही होता है। हम जब अपना घर बनाते है तो वास्तु के
हिसाब से हर एक चीज का ध्यान रखते है। बाथरूम से लेकर पूजा घर तक सब ज्योतिष
शास्त्र के हिसाब से बनाते है। 
घर बनाने के बाद बारी आती है उसे सजाने की। क्या आप जानते है घर की सजावट के दौरान भी वास्तु का ध्यान रखना होता है अन्यथा इसके विपरीत प्रभाव पड़
सकते है। 
बहुत सी चीजे तो आप बेडरूम की सजावट के लिए इस्तेमाल करते आ रहे होंगे परन्तु आपको पता नहीं होगा इसका नकारात्मक प्रभाव। शौक शौक में हम घर की सजावट का सामान इक्कठा तो कर लेते हैं परन्तु गलत सामन लगा कर गलतियां भी कर देते हैं । आज हम बताएँगे घर की सजावट के तरीके की घर की सजावट की कौनसी चीजें नहीं लगानी चाहिए और क्यों
नहीं लगानी चाहिए ।  

घर की सजावट कैसे करे


  • महाभारत के युद्ध की तस्वीर






महाभारत के युद्द के बारे में आप सब अच्छे से जानते है, क्योंकि यह
इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध था। लेकिन कभी भी घर में महाभारत के युद्ध की तस्वीर
नहीं लगानी चाहिए वरना इससे वैवाहिक जीवन पर नकरातमक प्रभाव पड़ता है।

  • कब्र या समाधी का चित्र

घर में कभी भी कब्र या समाधि का चित्र नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा
करना परिवार के लिए लाभदायक नहीं होता और जब हमारी उस पर नजर पड़ती है तो नकारात्मक
विचार आते है।



ये भी पढ़े   दक्षिण मुखी घर का वास्तु | Vastu for south facing house in hindi

ये भी पढ़े  कैसे बनाये अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशमिज़ाज़ 


  • हिंसा वाली तस्वीरें

हिंसा वाली तस्वीरें जैसे किसी जानवर का शिकार करते हुए या लड़ते हुए
की तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए। इससे घर में तनाव और लड़ाई-झगड़े बढ़ते है।



  • डूबती हुई नाव



घर में डूबती हुयी नाव की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे घर
में नकारात्मक एनर्जी आती है जो की परिवार के लिए सही नहीं है।

  • ताजमहल







भले ही ताजमहल प्यार की निशानी है लेकिन इसमें शाहंजहां ने मुमताज की
कब्र बनाई थी और मौत की किसी भी निशानी को घर में रखना अशुभ माना जाता है, क्योंकि
यह निष्क्रियता का प्रतीक है।



ये भी पढ़ें : अगर दुकान में आ रही है मंदी तो करे ये 7 उपाय

  • पानी का फुहारा – Water fountain in house vastu





माना की आपको पानी से प्यार है लेकिन फिर भी घर में पानी का फुहारा
नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह बहाव को दर्शाता है। इसका मतलब है की आपके घर में
पैसा पानी की तरह जायेगा और रुकेगा नहीं।



  • भगवान की तस्वीरें







घर में हर जगह भगवान की तस्वीरें ना लगायें। तस्वीर हो सके तो मंदिर
में ही लगायें जहां हम उन्हें सम्मान दे सके।


  • सजावटी पौधे – कांटेदार पौधे

पहली बात तो यह है की घर में पौधे हमेशा घर के बाहर ही लगाने चाहिए और
दूसरी बात घर में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए क्योंकि यह नकारात्मकता
की निशानी है और इससे नकारात्मक सोच बढती है।

  • डूबता सूर्य

घर में डूबता सूर्य की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता
है यह उन्नति से गर्त की और ले जाता है।    
 

Tags:
Previous Post
वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार किस दिशा में होना चाहिए
मकान

वास्तु के हिसाब से घर के दरवाजे कैसे होने चाहिए – घर के दरवाजे का वास्तु

Next Post
फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार
तीज त्योहार वास्तु

फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार