अच्छी सेहत के लिए वास्तु | Best Vastu Tips For Health And Wealth

Health is wealth वाली कहावत तो हम सबने सुना ही है।  एक अच्छे जीवन के लिए आपका स्वस्थ होना जरूरी है। बिना अच्छे स्वाथ्य के आप कुछ भी नहीं पा सकते। हमारी सेहत बहुत सारे चीज़ो से affect होती है , चाहे वो घर का माहौल हो ,आस पास वाले लोग या फिर आपके काम करने की जगह। vastu shastra for health इन सभी मुसीबतों का निवारण बताता है। जिस तरह से हम vastu for house देखते है उसी तरह से अपनी अछि सेहत के लिए वास्तु भी बहोत जरुरी है |

Vastu tips for health in hindi 

Vastu tips for health in hindi  

  • Vastu for health के अनुसार सोते वक़्त आपका सर हमेशा दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए।
  • Stairs vastu effect on health : आपके घर की सीढियों के वास्तु भी आपके स्वस्थ्य पर असर करता है। घर के center मे कभी भी सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो आपके सेहत पे काफी serious effects पढ़ते है।
  • घर के center मे कभी भी ज्यादा furniture नहीं रखना चाहिए। ज्यादा furniture  घर मे energy का flow रोकता है। energy का ठहराव स्वस्थ्य पर असर करता है। 
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के center मे overhead beams नहीं होनी चाहिए। 
  • Fire elements vastu effect on health : घर मे fire elements का वास्तु सही होनी चाहिए। 
  • अगर आपका घर south facing है या घर मे slope इस दिशा मे है या घर का generator north east दिशा मे है तो घर मे रहनेवालो के health पर बुरा असर पढ़ सकता है।
  • घर के ब्रम्ह्मास्थान पर Reiki crystals रखना शुभ माना जाता है। इसको रखने से घर मे positive energy आती है। रेकी क्रिस्टल्स आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है | 
 

 

ये भी पढ़े   घर से हटानी है नकारात्मक ऊर्जा तो अपनाएं पंडित जी के बताए आसान उपाय - Vastu Tips for Removing Negative Energy in Hindi

Vastu Shastra for good health and wealth

 

एक अच्छा घर तब  ही बनता है जब उसमे रहने वाले लोगो का स्वास्थ्य  भी ठीक हो  इसीलिए vastu for health जानना जरूरी है। यहाँ जानिए कुछ vastu tips for health and wealth

Vastu tips for Good health and Wealth

  • आपके घर का bathroom vastu एक दम सही होना चाहिए। घर मे bathroom की location से घर मे रहने वाले लोगों के स्वस्थ पर असर पढ़ता है। 
  • अगर आपके घर की रसोई अपने घर के bathroom के एक दम सामने है तो आपको हमेशा अपने bathroom का दरवाज़ा बंद रखना चाहिए। 
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर मे bedroom और bed की जगह सही होनी चाहिए। गलत तरीके मे सोने की वजह से आपके health पर बुरा असर पढता है। 
  • घर के center मे ज्यादा pillars नहीं होने चाहिए। 
  • घर के main gate और boundary wall की height एक दम same होनी चाहिए।  

Vastu remedies for health problems

inherit;”>vastu shastra for house
Best Vastu Tips For Wealth And Happiness
  • हनुमान जी को स्वस्थ्य का स्वामी माना जाता है।  इसीलिए आपके घर मे हनुमान जी की तस्वीर हमेशा होनी चाहिए ताकि घर मे रहनेवालो की सेहत बनी रहे।
  • अगर घर मे कोई बीमार है तो उसके कमरे मे Candles जलानी चाहिए। यह candle north east दिशा मे होनी चाहिए। 
  • घर मे जितने भी पानी के नल है उनका ध्यान रखना चाहिए की वो लगातार टपके नहीं। 
  • सीढ़ियों के नीचे की खाली जगह का कभी भी store room या  bathroom की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • अगर आपके घर मे bathroom north east दिशा मे है तो उसको वहां से हटा दीजिये।
Tags: ,
Previous Post
पूर्वजों की तस्वीर कहां लगाना चाहिए, ghar me purvajo ki tasveer
जिंदगी

वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने पूर्वजों की तस्वीर घर में कहां लगानी चाहिए

Next Post
फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करें
जिंदगी

फिटकरी से बवासीर का घर बैठे उपचार