तिजोरी की दिशा

तिजोरी की दिशा बदलेगी किस्मत – Vastu Shastra For Tijori In Hindi

[vc_custom_heading text=”Vastu shastra for tijori in hindi” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]लॉकर यानी तिजोरी का हर घर में महत्वपूर्ण स्थान होता है, जहाँ पर हम धन, गहने और जरुरी कागजात रखते है। वास्तु के हिसाब से भी तिजोरी की दिशा होती है जिसका पालन करने से धन में वृद्दि होती है और उसके कुछ दिशा-निर्देश भी होते है, जिनका पालन करना जरुरी होता है। [vc_custom_heading text=”Tijori ki disha” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]अगर आपके घर में भी तिजोरी है और आप उसमे अपने गहने, धन और जरुरी काग़जात रखते है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए है। आज की इस पोस्ट में हम आपको वास्तु के हिसाब से लॉकर की सही दिशा के बारे में बताएँगे जिससे धन की वृद्दि होगी।
आईये जानते है लॉकर यानी तिजोरी से जुड़े वास्तु के बारे में। [vc_custom_heading text=”तिजोरी किस दिशा में रखे” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

बेडरूम में तिजोरी की दिशा

  • तिजोरी को कमरे दक्षिण दीवार से कम से कम एक इंच आगे की तरफ आग्नेय और नैऋत्यकोनो को छोड़कर रखनी चाहिए।
  • ध्यान रहे तिजोरी के पीछे का हिस्सा दक्षिण दिशा में और मुहं उतर दिशा की तरफ खुलना चाहिए।
    जिस कमरे में तिजोरी यानीलॉकर रखा गया है उस कमरे में सिर्फ एक हीप्रवेश द्वार होना चाहिए और उसमे दो किवाड़ होने चाहिए।
  • जिस कमरे में आप तिजोरी रख रहे है उसका दरवाजा आग्नेय, नैऋत्य, वायव्य और दक्षिण दिशा की और नहीं होना चाहिए।
  • उतर दिशा भगवान कुबेर की दिशा है और भगवान कुबेर को धन का देवता कहा जाता है, इसलिएतिजोरी को उतरी हिस्से में रखना फायदेमंद है।
  • जिस कमरे में तिजोरी है उसका दरवाजा उतर या पूर्व दिशा में है तो यह वास्तु के हिसाब से बहुत शुभ माना जाता है।
  • तिजोरी के कमरेमें पूर्व या उतर की तरफ कुछ उंचाई पर एक छोटी सी खिड़की जरुर होनी चाहिए।
  • जिस कमरे में तिजोरी रखी गई है उसका आकार चोकोर या आयताकार होना चाहिए।
  • तिजोरी के सामने भगवान की कोई तस्वीर नहीं होनी चाहिए। अगर है तो उसे तुरंत हटा दे। अगर तस्वीर रखना चाहते है तो पूर्व या पश्चिम की दीवार पर टांग सकते है।
  • ईशान कोण को वास्तु में सबसे शुभ माना जाता है इसलिए इस दिशा में तिजोरी को नहीं रखना चाहिए अन्यथा अर्थनाश होता है।
  • अगर तिजोरी को आग्नेय कोण में रखा जाता है तो इससे बेमतलब काखर्च होता है, इसलिए इस दिशा में भी तिजोरी रखने से बचें।
ये भी पढ़े   किन्नर को दान में दे ये चीजें, चमक जाएगी आपकी किस्मत

[vc_custom_heading text=”vastu shastra for almirah in hindi” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

बैडरूम में तिजोरी कैसे रखें ?

  • अगर तिजोरी वायव्य दिशा में रखी गई है और उसका मुहं आग्नेय दिशा में खुलता है तो घर में पैसा टिकता नहीं है, जितना भी आता है जल्दी खर्च हो जाता है।
  • तिजोरी या लॉकर हमेशा अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए। जिस तिजोरी के पैर नहीं है वहां पर पैसे नहीं रखने चाहिए, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • जहाँ तिजोरी रख रहे है वहां का धरातल एकदम सही होना चाहिए, उबड़-खाबड़ जगह पर तिजोरी को नहीं रखना चाहिए।
  • तिजोरी को हिलने से बचाने के लिए पत्थर की जगह लकड़ी का प्रयोग करना चाहिए।
  • तिजोरी में जितना संभव हो सके कपड़े, बर्तन, फाइल्स आदि नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि जिस जगह पर पैसे रखते है वहां पर किसी तरह का बोझ नहीं रहना चाहिए।
  • तिजोरी के अंदर स्प्रे, अगरबत्तीआदि नहीं रखनी चाहिए, ऐसा वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है।
  • जिस कमरे में आप तिजोरी रख रहे है उसका रंग पीला होना वास्तु के हिसाब से शुभ माना जाता है।
  • घर में तिजोरी लाने के लिए सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार सबसे शुभ माना जाता है।
  • मार्गशीष महीने में प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को तिजोरी की पूजा करनी चाहिए।
  • तिजोरी की साफ़-सफाई बहुत जरुरी है। तिजोरी के किसी कोने में मकड़ी का जाला नहीं लगना चाहिए। इससे गरीबी आती है।
Tags: ,
Previous Post
वास्तु के अनुसार पूजा घर किस दिशा में होना चाहिए ? गलत दिशा बिगाड़ देगी किस्मत
मकान

वास्तु के अनुसार पूजा घर किस दिशा में होना चाहिए ? गलत दिशा बिगाड़ देगी किस्मत

Next Post
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का नक्शा
मकान

पश्चिम मुखी घर का वास्तु दोष कैसे दूर करें, West Facing House Vaastu In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *