7 Horse Painting Vastu Tips | Horse Painting In Bedroom

Horse painting in bedroom

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में घोड़े की पेंटिंग क्यों और कहाँ लगानी चाहिए ? 

हमारे ज्योतिष शास्त्र में वास्तु को सबसे ज्यादा माना गया है इसलिए लोग घर बनाते समय बाथरूम, रसोई, बेडरूम, पूजा घर आदि सभी को वास्तु के अनुसार बनाते है ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी ना आये। घर में किन जानवरों को पालना चाहिए, बुरी शक्तियों को घर से कैसे निकाले इन सब में वास्तु का बड़ा योगदान होता है। घर में कौन-कौन सी चीजें होनी चाहिए, कौनसी चीजें दान करनी चाहिए और किन चीजों से दुरी बनानी चाहिए यह सब भी वास्तु में बताया गया होता है। ऐसे में वास्तु के अनुसार घर में घोड़े की पेंटिंग को लगाना भी शुभ माना जाता है। इसके पीछे क्या कारण है, 7 हॉर्स की तस्वीर कहाँ लगाए और इसके क्या फायदे है यह हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे।

 

वास्तु के अनुसार घोड़े की पेंटिंग को किस दिशा में लगाना चाहिए

वास्तु के अनुसार दोड़ते हुए घोड़े की फोटो दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए ताकि घोड़े का मुहं घर या ऑफिस के अंदर आते हुए दिखे। अगर आप कर्ज से परेशान है तो घर या ऑफिस में पश्चिम दिशा में आर्टिफिशियल घोड़े का जोड़ा रखे। एक बात हमेशा

ये भी पढ़े   वास्तु के अनुसार ईशान कोण में शौचालय के उपाय
याद रखें जिस तस्वीर को आप घर में या ऑफिस में लगा रहे है उसमे घोड़े एक ही दिशा में दोड़ते हुए होने चाहिए। आप संत घोड़े की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगा सकते है। 

घोड़े की पेंटिंग लगाने के फायदे

  • वास्तु के अनुसार घोड़े को प्रगति का प्रतीक माना जाता है और जो लोग घोड़े की फोटो को लगाकर उसे रोजाना देखते है उनकी कार्यशैली में वृद्दि होती है।
  • सफ़ेद घोड़ा ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक होता है, इसलिए घर या ऑफिस में सफ़ेद घोड़े की तस्वीर लगायें।
  • कंप्यूटर के वालपेपर पर भी दोड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगायें, इसका असर आपकी कार्यप्रणाली पर पड़ेगा और आप उर्जावान महसूस करेंगे।
  • अगर आप कर्ज से परेशान है तो घर या ऑफिस में एक आर्टिफिशियल घोड़ा उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें जो बाजार में आसानी से मिल जायेगा। इससे आपको जल्दी ही कर्ज से निजात मिलेगा और व्यापार में बढ़ोतरी होगी।

इस तरह के घोड़े की तस्वीरों को घर या ऑफिस में लगायें 

  • दोड़ते हुए घोड़े की तस्वीर

दोड़ते हुए घोड़े की तस्वीर घर या ऑफिस में लगाने से हमारी कार्यप्रणाली में वृद्दि होती है और हम उर्जावान तथा स्फूर्ति से भरे
महसूस करते है।

  • सांत घोड़ो की तस्वीर

घर या ऑफिस में सांत घोड़ो की तस्वीर लगाये, क्योंकि इन्द्र्धनुध के रंग सांत होते है, शादी में फेरे सांत होते है और वचन भी
सांत होते है। हमारी जिंदगी में 7 अंक का बड़ा महत्व है इसलिए 7 घोड़ो वाली तस्वीर लगायें। याद रखें तस्वीर में 7 से ज्यादा और कम घोड़े नहीं होने चाहिए। इस तस्वीर को लगाने से आपकी जिंदगी में उतार-चढाव नहीं आएँग और घर में माँ लक्ष्मी का वास होगा।

ये भी पढ़े   अंकज्योतिष मूलांक 8 के लिए

क्यों लगानी चाहिए घोड़ों की तस्वीर

  • कार्य में प्रगति के लिए
  • जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए
  • बुरी शक्तियों के नाश के लिए
  • कर्ज मुक्ति के लिए
  • उर्जावान बने रहने के लिए
  • सकारात्मक ऊर्जा के लिए
  • धन की प्राप्ति के लिए

घोड़ों की तस्वीर लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • तस्वीर कटी-फटी नहीं होनी चाहिए। 
  • तस्वीर धुंधली नहीं होनी चाहिए।
  • तस्वीर में घोड़ो की संख्या 7 होनी चाहिए, ना इससे कम और ना इससे ज्यादा।
  • तस्वीर लगाते समय ध्यान रखें की घोड़े का चेहरा प्रसन्नचित मुद्रा में हो।
  • घोड़ो की तस्वीर में घोड़े एक ही दिशा में देखने चाहिए ना की अलग-अलग दिशा में।

 

Previous Post
moneyplant
पौधे

कही आपने भी तो नहीं लगाया इस दिशा में **मनी प्लांट** ?

Next Post
Vishnu Sahasranamam Stotram With Hindi Lyrics
स्तोत्र

विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोतम के लिरिक्स (हिंदी में ) Vishnu Sahasranamam Stotram With Hindi Lyrics