maa-laxmi

धन प्राप्ति के अचूक उपाय | laxmi prapti ke upay in hindi

[vc_column_text]धन की चाहत हर व्यक्ति को होती है यदि आपके पास धन ना हो तो सब साथ छोड़ देते है। अगर आप धनवान बनना चाहते है तो आपको अच्छे कर्म के साथ किस्मत का भी धनी होना पड़ेगा। धन प्राप्ति के उपाय, अचूक उपाय, आदि बताये गऐ है अगर सच्चे मन से इस उपाय को करेगे तो आपको जरुर धन लाभ होगा। [vc_custom_heading text=”रविवार को करे यह धन वृद्धि के उपाय | dhan kamane ke upay” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]

  • रविवार के दिन सुबह ताजे पानी से भरे एक घड़े में राई के ताजे पत्ते डालकर इस जल को ऊँ सूर्याय नमः मंत्र बोलते हुए अभिमंत्रित करके जो कोई भी उस जल से स्नान करेगा, उसकी दरिद्रता हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी।
  • ज्यादा से ज्यादा रूपया पैसा पाने के लिए रविवार को सूर्यास्त के समय लाल राई के 108 दाने को लाल, पीले कपड़े में बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दे या फिर किसी सुनसान तिराहे पर रख दे, 24 घंटे में चमत्कार दिखाई देने लगेगा।
  • सिर्फ रविवार को छोड़ कर पीपल के पेड़ की विधिपूर्वक पूजा करे कहते है कि पीपल के पेड़ सारे देवता वास करते है।
  • रविवार के दिन सुबह तीन अलग-अलग छोटे बर्तनों में लाल राई काली तिल, साबुत धनिया तथा साबुत नमक मिलाकर अपने व्यापार स्थल पर रख दें। इससे व्यापार और धन में वृद्धि होने लगेगी और ग्राहक भी बढ़ने लगेंगे।

[vc_custom_heading text=”शुक्रवार को करे यह धन वृद्धि के उपाय | dhan labh ke upay” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]

  • घर की तिजोरी मे शुक्रवार के दिन एक पीले कपड़े में 5 कौड़ी  केसर लगाकर और कुछ चांदी के सिक्के ले पोटली में बांधकर तिजोरी में रखे दे। उसके साथ हल्दी की गाठे रखे इससे रुका हुआ धन वापिस आने लगता है |
  • सबसे पहले आप ताले की दुकान पर किसी भी शुक्रवार को जाएं और एक स्टील या लोहे का ताला खरीद लें। लेकिन ध्यान रखें ताला बंद होना चाहिए, खुला ताला नहीं। ताला खरीदते समय उसे न दुकानदार को खोलने दें और न आप खुद खोलें। ताला सही है या नहीं, यह जांचने के लिए भी न खोलें। बस, बंद ताले को खरीदकर ले आएं। उस ताले को एक डिब्बे में रखें और शुक्रवार की रात को ही अपने सोने वाले कमरे में बिस्तर के पास रख लें। शनिवार सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर ताले को बिना खोले किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दें। ताले को रखकर बिना कुछ बोले, बिना पलटें वापस अपने घर आ जाएं। विश्वास और श्रद्धा रखें, जैसे ही कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा। यह लाल किताब का जाना-माना प्रयोग है। अपनी किस्मत चमकाने के लिए इसे अवश्य आजमा सकते है।
  • धन की देवी कही जाने वाली माँ लक्ष्मी जी का हर शुक्रवार को कमल गठे की माला से श्री का जाप करे। एसा करने से धन का लाभ जरुर होगा।
ये भी पढ़े   वास्तु कम्पास का उपयोग और फायदा

[vc_custom_heading text=”लक्ष्मी प्राप्ति के लिए करे लक्ष्मी जी को प्रसन्न | laxmi aane ke upay” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]

  • विष्णु-लक्ष्मी का बड़ा-सा चित्र घर में रहना चाहिए। शालिग्राम की नित्य पूजा पंचामृत के साथ चंदन आदि लगाकर की जानी चाहिए। इससे भी धन की प्राप्ति होती है।
  • विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में प्रति शुक्रवार को लाल रंग के फूल अर्पित किए जाने चाहिए। इससे भी धन लाभ होता है। लक्ष्मी प्राप्ति होती है।
  • मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत (तेल का दीपक) प्रज्वलित करें। 11वें दिन 11 कन्या को भोजन कराकर एक सिक्का व मेहंदी दें।
  • शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस उपाय में मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं।
  • मां लक्ष्‍मी को सफेद रंग के मिष्ठान बहुत प्रिय हैं, शुक्रवार को उन्हें सफेद मिठाई का भोग अवश्य लगाएं।यह लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय है।
  • मंदिर में जब भी दीपक जलाएं तो उसमें कुछ कलावा डालें, ये लक्ष्‍मी को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय है।

[vc_custom_heading text=”लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय | laxmi prapti ke achook upay” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]

  • हर दिन अपनी राशि अनुसार तिलक लगाये। यह तिलक भाग्य को उदय करता है।
  • जिस घर में नकारात्मक उर्जा का वास होता है, वहा धन नही ठहरता। अपने घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए घर मे नमक वाला पोछा लगाऐ और घर मे लोबान और गूगल जलाऐ।
  • हर दिन सुबह उठकर अपने हाथो का दर्शन करे। दर्शन से आपको लक्ष्मी, सरस्वती और विष्णु का आशीष प्राप्त होगा। यह धन पाने का सरल उपाय है।
  • यदि कुंडली में कोई ग्रह दोष दे रहा है तो आप ग्रह शांति के उपाय जरुर काम में ले। इससे आपके रुष्ट ग्रह आपके पक्ष में कार्य करना शुरू कर देते है।
  • घर में बनने वाली रसोई में हर दिन एक रोटी गाय माँ की, एक कुत्ते की और एक कोवे की जरुर निकाले। और शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसो के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाऐ ऐसा करने से कभी धन की कमी नही आती है। धन मे वृद्धि होती है
  • आप धन से जुड़े किसी भी कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हो तो आपने घर के मेन डोर पर काली मिर्च रखे और बाहर निकलते समय उस पर पैर रख कर निकले। जिस काम से निकले है उसे पूरा करके ही आये तभी ये उपाये काम करेगा। इस उपाय को करने से आप शीघ्र ही मालामाल हो सकते है।
  • काली मिर्च का दूसरा अचानक धन प्राप्ति का उपाय है काली मिर्च के 5 दाने ले | फिर किसी चौराहे या किसी भी सुनसान जगह पर जाकर 7 बार आपने सिर पर वार ले। फिर उसे चारो दिशाओ में फेक दे। पाचवे दाने को आसमान में फेक दे। आपको को जल्दी ही धन की प्राप्ति होगी।
  • गणेश जी को हर बुधवार को मोदक का भोग जरुर लगाये | मोदक के निचे दूर्वा घास रखना ना भूले।
  • धन के देवता कुबेर को आपने घर के मंदिर में कुबेर यंत्र की स्थापना करे तथा इसका नियमित रूप से जाप करे।
  • जितना हो सके जरूरतमंदों को सहायता करे। कहा जाता है कि जितना देगे उस से कही ज्यादा धन आप के पास वापिस आएगा।
  • सवा 5 किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ लें। दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें। गुरुवार के दिन सायंकाल गाय को खिलाएं। 3 गुरुवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है।
  • अपनी तिजोरी में 10 के लगभग 100 से ज्यादा नोट रखें। जेब में हमेशा कुछ सिक्के रखें। खुद को धनवान मानना शुरू कर दें और उसी तरह से कपड़े पहनें और जो भी आप खरीदना चाहते हैं उसी के बारे में कल्पना करें। जो लोग खुद को दरिद्र मानते हैं, वे हमेशा दरिद्र ही बने रहते हैं।
  • हमेशा सकारात्मक सोचें और खुद को साफ और स्वच्छ बनाए रखें। प्रतिदिन मंदिर जाएं और जो मिला है उसके लिए धन्यवाद देने के साथ अपनी नई मांग रखें और उस मांग की पूर्ति का श्रद्धा और सबूरी के साथ इंतजार करें।
  • प्रति गुरुवार को पीपल में जल चढ़ाएं और माथे पर केसर का तिलक लगाएं। धनलाभ होगा।
  • प्रति शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाएं और सुगंधित अगरबत्ती जलाऐ इससे भी धन मे वृद्धि होगी।
  • प्रति बुधवार को गणेशजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। मंदिर में 5 तरह के फल या गुड़ और चने का दान करने से भी धन की प्राप्ति होती है।
  • घर मे उत्तर दिशा मे 45 दिनो तक लगातार चमेली के तेल की दिया जलाए इससे भी धन लाभ होगा।
  • घर के मुख्यद्वार पर हर शनिवार शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाएं। संभव हो तो पीपल पर भी जलाऐ और तीन परिक्रमा करें। इससे आपके धन मे वृद्धि होगी।
  • प्रतिदिन अपनी क्षमता अनुसार किसी जरूरतमंद को दान दें। इससे भी धन मे वृद्धि होती है।
  • घर और कार्य स्थल पर मंगलवार, शनिवार अथवा बृहस्पतिवार को उपलों पर लोबान और गुगल रखकर जलाएं। इसे चारों ओर घुमा दें, ऐसा करने से नकारात्मकता खत्म होगी और सकारात्मकता स्थिर तौर पर निवास करेगी। जिससे आपको धन प्राप्ति होगी।
  • सैलरी आने पर सबसे पहले कुछ पैसा निकालकर पूजा घर में रखें। यह लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय है
  • नागकेशर का पौधा किसी शुभ मुहूर्त में लाकर घर में लगाना चाहिए तथा नियमित रुप से उसकी देखभाल करनी चाहिए। जैसे-जैसे पौधा वृद्धि करेगा वैसे-वैसे उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मे सुधार आता है। और धन की वृद्धि होती है।
ये भी पढ़े   स्टोर रूम से जुड़े वास्तु टिप्स - store room vastu
Previous Post
तुलसी का पौधा कहां लगाएं, तुलसी का पौधा कब लगाएं
पौधे

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?

Next Post
vastu-tips-for-swimming-pool
मकान वास्तु

स्विमिंग पूल से संबंधित वस्तु टिप्स – swimming pool for home vaastu tips