optimized-mdac-1200x900

nabhi chakra in hindi

हमारे हजारों वर्ष पुराने ऋषि-मुनिओं ने विज्ञान का मुख्य आधार हमारे शारीर में स्थित सात चक्र को बताया था। इन सांत चक्रों को हम अपनी ऊर्जा का केंद्र भी कह सकते हैं। हमारे शरीर में होने वाले सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक रोग किसी न किसी चक्र से जुड़े होते हैं। यह चक्र जितने बैलेंस में रहेंगे हम उतने ही शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और निरोगी रहेगें।
हमारा प्राचीन विज्ञान जैसे आयुर्वेद, योग, अध्यात्म, ज्योतिष, रत्न चिकित्सा, आदि सभी इन्हीं चक्रों को आधार बनाकर काम कर रहा था। वह चक्र जिस पर हम सबसे पहले काम कर रहे हैं वह है, नाभि चक्र। आज की इस पोस्ट में हम नाभि चक्र के बारे में विस्तार से जानेंगे।

नाभि चक्र क्या है? - nabhi chakra in hindi

नाभि चक्र को शरीर का तीसरा प्रमुख चक्र माना जाता है जो हमारे शरीर को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से प्रभावित करता है। अगर प्रत्यक्ष रूप से देखे तो नाभि चक्र अमाशय, अग्नाशय, लीवर, पिताश्य, तंत्रिकाए आदि को प्रभावित करता है और अगर अप्रत्यक्ष रूप से देखे तो यह हमारे पुरे शरीर को प्रभावित करता है।
इसी तरह से मानसिक रूप से यह हमारे आत्मसम्मान, इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास, उत्साह, हास्य, शारीरिक ऊर्जा, आदि भावनाओं को भी नियंत्रित करता है। जब नाभि चक्र अव्यवस्थित होने लगता है तो हमारे शरीर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने लगती है जैसे डर की भावना, शर्म, ईष्र्या, उदासी, घृणा, कपट आदि।
ये भी पढ़े   फिटकरी के टोटके इन हिंदी- Fitkari Ke Fayde

नाभि चक्र के कार्य - nabhi chakra

• नाभि चक्र हमें सूर्य की तरह ऊर्जा और प्रकाश प्रदान करता है।
• माँ के गर्भ में बच्चे का विकाश नाभि चक्र के द्वारा ही होता है। बच्चा गर्भ में नौ महीने तक माँ की नाभि से ही जुड़ा रहता है। इसलिए जन्म लेने के बाद हमारे शरीर का केंद्र ही नाभि चक्र होता है।
• हमारे शरीर में उत्सर्जित होने वाली सारी ऊर्जा का नियन्त्रण नाभि चक्र के द्वारा ही होता है। जब तक नाभि चक्र व्यवस्थित नहीं होगा तब तक बाकी चक्र भी सही से काम नहीं करेंगे।
• हमारे शरीर में कई सारी बीमारियों का कारण नाभि चक्र में असंतुलन होने से होता है। जब शरीर पर कोई दवा काम नहीं कर रही होती है तो ध्यान इस बात पर जाता है की कहीं नाभि में कोई समस्या तो नहीं है।
• नाभि चक्र हमारे मानसिक और शारीरिक दोनों संतुलन का प्रमुख आधार है। अगर नाभि चक्र में थोड़ा सा भी बैलेंस इधर-उधर हुया तो हमारे शरीर में समस्या आने लग जाती है।

नाभि चक्र में असंतुलन से कौन-कौनसी समस्या हो सकती है?

- nabhi chakra problems
• दस्त
चिंता, तनाव और डिप्रेशन
मानसिक और शारीरिक असंतुलन
• शरीर में कमजोरी आना
• रीढ़ की हड्डी में दर्द होना
• पाचन संबधित समस्या होना
• बार-बार बीमारी पड़ना
• बिना किसी कारण एलर्जी होना
• आत्मविश्वास में कमी होना
• इच्छाशक्ति में कमी होना

नाभि को व्यवस्थित कैसे करें? - nabhi chikitsa

नाभि को व्यवस्थित करने के बहुत सारे तरीके प्रचलित हैं जैसे मालिश द्वारा, झटके द्वारा, लोटे या दिये द्वारा, नसों को दबाकर, पैर मे या पैर के अंगूठे मे धागा बाँध कर तथा कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो मन्त्र शक्ति अथवा झाड़ा लगाकर भी नाभि को व्यवस्थित कर देते हैं।
ये भी पढ़े   फिटकरी से बवासीर का घर बैठे उपचार
Previous Post
तुलसी का पौधा कहां लगाएं, तुलसी का पौधा कब लगाएं
पौधे

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?

Next Post
vastu-tips-for-swimming-pool
मकान वास्तु

स्विमिंग पूल से संबंधित वस्तु टिप्स – swimming pool for home vaastu tips