vyapar me safalta ke upay in hindi
2. गुरुवार के दिन शुक्ल पक्ष में हल्दी और केसर के मिश्रण से 12 गोमती चक्र पर तिलक लगाएं। इनको फिर एक साफ़ कपडे में बांधकर अपनी दुकान की चौखट पर रखदें। यह बिज़नेस बढ़ाने के टोटके में से सबसे जल्दी असर दिखाने वाला टोटका है।
3. झाड़ू को लक्ष्मी माता का प्रतिक मानते है। इसीलिए इसका प्रयोग ढंग से करना जरूरी है। बिज़नेस बढ़ाने के टोटके के अनुसार झाड़ू को ऐसी जगह पर रखना चाहिए ताकि किसी भी बाहर वाले की नज़र उसपे ना पढ़ें।
4. हर शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुड़ और चना बाटना चाहिए। ऐसा करने से घर में रहने वाले सदस्यों के बीच में प्रेम बढ़ता है और जिस घर में लोग प्रेम से रहते है वहां लक्ष्मी माता अवश्य आती है। इस व्यापर वृद्धि के उपाय को आप आसानी से अपना कर सफलता पा सकते है।
dukan me barkat ke upay
6. एक चमकीले लाल कपडे में एक नारियल बांध ले। इस नारियल को अपनी दुकान या अपने व्यापर करने की जगह के मंदिर या तिजोरी में रखें। हर सुबह इस नारियल को अगरबत्ती दिखाएं। बिज़नेस बढ़ाने के उपाय में से यह एक सरल उपाए है जिसे अपनाकर आप अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है।
7. अपना धन बढ़ाने के लिए थोड़ा सा कपूर और रोली जलाएं। इनकी राख को एक पुड़िया में बांधकर अपनी दुकान या व्यापार के धन रखने की जगह पर रखें। ऐसा करने से आपको सफलता प्राप्त होगी।
Dukan me barkat ke liye upay
9. सोमवार के दिन सफ़ेद चंदन खरीद कर अपने घर के मंदिर में रखें। एक सप्ताह तक उसे धुप बत्ती दिखाएं। 1 सप्ताह बाद उससे अपनी दुकान की तिजोरी में रखदें। ऐसा करने से आपको धन में बरकत मिलेगी और बिज़नेस में भी सफलता मिलेगी।
10. दुकान या व्यापर की जगह में घुसते वक़्त अपने दाहिने हाथ से जमीन छुए और अपने सर या दिल पर लगाएं। ऐसा करने से आपके मन में काम की तरफ सम्मान की भावना बढ़ती और सकारात्मक ऊर्जा भी पैदा होती है। यह सकारात्मक ऊर्जा आपको व्यापर में वृद्धि लाने में अवश्य ही मदद करेगी।