roseww

गुलाब का पौधा कैसे लगाये – Rose plant care in hindi

[vc_column_text]हेल्लो फ्रेंड्स, आज की पोस्ट में हम जानेंगे की गुलाब का पौधा क्या होता है, गुलाब का वानस्पतिक नाम, इसका देखभाल कैसे करे, साथ ही ये भी जानेंगे की गुलाब का पौधा को वास्तु के अनुसार हमे घर के किस कोने में रखना चाहिए, तो चलिए शुरू करते है। [vc_custom_heading text=”गुलाब का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार:- rose flower plant care” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]

अक्सर हम घर में कोई भी शुभ कार्य करते हैं तो उसको वास्तुशास्त्र देखकर ही करते हैं, क्योंकि हमारे घर में शुभ कार्य के लिए वास्तु शास्त्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । उसके लिए चाहे घर का मेन गेट हो या रसोई , स्टोर रूम सभी की एक फिक्स जगह होती है ।

गुलाब के फूल की जानकारी

वास्तु शास्त्र के अनुसार तो पौधों की भी एक जगह फीक्स होती है, अगर आप सभी कार्य वास्तु शास्त्र के अनुसार करेंगे तो वह आपके लिए लाभदायक रहेंगे अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं करेंगे तो शायद आपको हानिकारक भी हो सकते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार तो घर में कांटेदार पौधा लगाना बिल्कुल भी सही कार्य नहीं होता है, परंतु गुलाब का पौधा वास्तुशास्त्र के नियम के अंतर्गत नहीं आता है, तो हम वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गुलाब का पौधा लगा सकते हैं  । क्योंकि यह कांटेदार होने के बावजूद इसको शुभ माना जाता है । इसका मुख्य कारण यह है कि यह देवी लक्ष्मी का प्रिय पुष्प और यह हर शुक्रवार को लक्ष्मी जी को अर्पित किया जाता है और अन्य शुभ कार्य में भी इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़े   शमी वृक्ष की पूजा का क्या है खास महत्व? 

अगर आप अपने घर के अंदर गुलाब का पौधा लगाना चाहते हैं तो उसको उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं तो आपके लिए अत्यंत लाभकारी होंगे और आपके घर में सकारात्मकता बनी रहेगी। [vc_custom_heading text=”गुलाब का पौधा कैसे उगाएं – how to grow rose plant at home” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text] घर में गुलाब का पौधा लगाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्य करने होंगे जो इस प्रकार है, जिसे हमे विस्तार से जानने की अवश्यकता है।

[vc_custom_heading text=”गुलाब के पौधे के वेराइटी चुने :- rose gardening tips” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]आपको पता ही होगा इस दुनियाभर में गुलाब के पौधे की बहुत सारी वैराइटीज मौजूद है तो आपको सबसे पहले गुलाब के पौधे की एक वैरायटी चुननी होगी आप जिस क्षेत्र में रहते हैं क्षेत्र की मिट्टी को अच्छी तरह से रिसर्च करके उस हिसाब से एक वैरायटी को चुनना होगा जो उस मिट्टी पर पनप सकें क्योंकि गुलाब की बहुत ज्यादा वैराइटीज है जो किसी क्षेत्र विशेष पर ही उगा सकते हैं। [vc_custom_heading text=”लगाने का तरीका :- how to plant roses from cuttings” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]मुख्य रूप से गुलाब के फूलों को सुखाकर उसके बीज तैयार किए जाते हैं तथा उन उनसे पौधे बनाकर लगाए जाते हैं परंतु इनसे भी एक कम लागत और सबसे सरल विधि भी है आप गुलाब की कलम के द्वारा भी पौधा लगा सकते हैं ।
इसमें 1 साल या उससे ज्यादा साल पुरानी गुलाब के फूल के कलमों का इस्तेमाल किया जाता है एक बार उसके कलम को लगाने के बाद उसमें अच्छी तरह से झड़े व मजबूत होने के बाद भी दूसरी जगह पर रखा जाता है तब तक उसको नहीं हिलाया जाता है। [vc_custom_heading text=”सिंचाई व देखभाल:- how to take care of rose plant” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]गुलाब के पौधे में पानी हमेशा ऊपर से डालना चाहिए ताकि उसके तने जल्दी से निकले और जल्दी से विकसित हो और गुलाब के पौधे में पानी डालने का सही समय सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक होता है। [vc_custom_heading text=”कीट पतंगों से सावधान :- fertilizer for roses in pots” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]

ये भी पढ़े   बैम्बू प्लांट को लगाने के फायदे और नुकसान तथा इसे किस दिशा में लगाना चाहिए

गुलाब के पौधे के लिए एफीड नाम की एक कीट की प्रजाति द्वारा हमला किया जाता है, तथा यह हरे रंग के होते हैं इसके अलावा ने भी मकड़ी रोजवेफर अन्य प्रकार के कई कीट होते हैं जो उसको हानि पहुंचा सकता है इसके लिए आप किसी भी कीटनाशक का उपयोग करके अपने पौधे का बचाव कर सकते हैं।
अब आप उसकी निश्चित जगह चुन कर वहां पर गुलाब के पौधे को लगाने और उसको रोजाना समय-समय पर पानी देते रहें और गर्मियों के समय अधिक देखभाल करें। [vc_custom_heading text=”अंतिम विचार ” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]तो दोस्तों आज अपने जाना की गुलाब का पौधा को हमे वास्तु के अनुसार घर के किस कोने में रखना सबसे बेहतर होता है, मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ।
और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों फॅमिली के साथ जरूर शेयर करे, ताकि वो भी गुलाब के पौधे के पॉजिटिव बाते जान सके।

Previous Post
वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार किस दिशा में होना चाहिए
मकान

वास्तु के हिसाब से घर के दरवाजे कैसे होने चाहिए – घर के दरवाजे का वास्तु

Next Post
फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार
तीज त्योहार वास्तु

फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार