धन पाने के अचूक उपाय

घर और दुकान में बरकत के उपाय || धन पाने के अचूक उपाय

[vc_custom_heading text=”dukan me barkat ke liye upay” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]बिना धन के जीवन व्यतीत करना मुश्किल है। आज के वक़्त में हर काम करने या करवाने के लिए आपके पास धन का होना जरूरी है। कोई भी काम बिना धन के नहीं हो सकता। हर किसीको अधिक से अधिक धन चाहिए। लेकिन ऐसा होता नहीं है। किसी के पास ज्यादा धन है तो किसी के पास कम। इसके अलावा कोई भी यह नहीं बता सकता की आपके किस्मत में कितना धन लिखा है। हर इंसान को जितना हो सके उतनी मेहनत करके धन कमाना चाहिए। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की सब काम सही से करने के बाद भी आपको ज्यादा धन की प्राप्ति नहीं होती।
नीचे दिए हुए कुछ धन प्राप्ति के टोटकों को अपनाने से आपको धन में वृद्धि मिल सकती है।

[vc_custom_heading text=”dukan me barkat ke upay” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

  • आटा पिसवाते वक़्त थोड़े से गेहूं अलग से पिसवाएं। इन थोड़े से गेहूं के साथ 11 तुलसी के पत्ते और 2 दाने केसर के भी पिसवाएं। अब इस आटे को बाकि पिसे हुए गेहूं के साथ मिलाके वापिस पिसवाएं । यह काम आपको सोमवार और शनिवार के दिन करना है। ऐसा करने से आपका कमाया हुआ पैसा जल्दी खर्च नहीं होगा और टीका रहेगा।
  • धन संचय के लिए सरसो के तेल में बनी हुई रोटी काले कुत्ते को खिलाये। यह कार्य हर शनिवर को करें।
  • कहते है की रात में दही , चावल और सत्तू खाने से लक्ष्मी माता का अनादर होता है। इसीलिए जिस व्यक्ति को भी आर्थिक कष्ट हो रहा है उनको यह सारी चीज़े रात में नहीं खानी चाहिए।
  • शीग्र धन पाने के लिए एक गुलाब के फूल में कुछ कपूर के टुकड़े रखे। शाम के वक़्त इनमे से एक कपूर के टुकड़े को जला दें। कपूर जलाने के बाद फूल देवी माँ को अर्पित करदें।
  • धन प्राप्ति के लिए एक पान में गुलाब के फूल की सात पंखुड़ियां रखें। इस पान को फिर देवी माँ को चढ़ा दें।
  • नवरात्रों के समय षष्ठी तिथि पर बेल के पेड़ के जड़ों पर मिटटी , दही , पत्थर और इत्र चढ़ाएं। अगले दिन फिर उसी पेड़ की एक छोटी सी टहनी तोड़कर अपने घर ले आएं। इस टहनी को अपनी तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आपको अधिक धन की प्राप्ति हो सकती है।
  • आपकी तिजोरी का दरवाज़ा उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए। ऐसा करने से आपको पैसों में बरकत मिलेगी ।

[vc_custom_heading text=”vastu tips for shop in hindi” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

  • गुरुवार के दिन घर के मुख्या द्वार पर गुलाल छिड़कें। इसके बाद गुलाल पर दो मुखी दिया जलाएं। दिया शुद्ध घी का ही जलाएं। जब दिया शांत हो जाये तब उसको बहते हुए पानी में बहादें। ऐसा करने से जो धन की हानि आपको हो रही है वो रुक जाएगी।
  • घर में सोने का चोरस सिक्का रखने से घर की आर्थिक स्तिथि सही रहती है। इसीलिए इसे हमेशा घर में रखें।
  • अपने कमरे में मोर का पंख रखना चाहिए। ऐसा करने से भी आपकी आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगा।
  • धन में वृद्धि पाने के लिए इमली के पेड़ की एक छोटी सी दाल तोड़ कर अपने घर की तिजोरी में रखें।
  • एक नारियल के साथ लाल फूल , पीला फूल, नीला फूल और सफ़ेद फूल देवी माँ को चढ़ाएं। नवमी के दिन फूलो को किसी भी नदी में जाकर बहादें। नारियल को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी घर की तिजोरी में रखलें। ऐसा करने से आपको जल्दी ही अधिक धन की प्राप्ति होगी।
  • गन्ने के रस में लौंग और कपूर मिलाएं। इस मिश्रण से देवी माँ को आहुति दे। ऐसा करने से धन प्राप्त करने में आपको जो भी मुश्किल आ रही है वो दूर हो जाएगी।

[vc_custom_heading text=”dukan me grahak badhane ke upay” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

  • जिस घर में लोग सूर्यास्त और सूर्योदय के वक़्त सोते रहते है उस घर में धन कभी नहीं आता। इसीलिए हमेशा जल्दी उठकर घर की साफ़ सफाई करके नहाकर पूजा करनी चाहिए।
  • घर में कूड़ा करकट इकठा नहीं करे। घर हमेशा साफ़ सूत्रा रखें। गन्दी जगहों पर लक्ष्मी माता कभी नहीं आती।
  • शाम के वक़्त घर में झाड़ूं ना लगाएं। अगर लगाते भी है तो कूड़े को घर के बाहर ना फेकें।
  • हमेशा ध्यान रखें की घर में ईशान दिशा में कभी भी कचरा ना हो।
    यह टोटके अपना कर आप अपने धन को बढ़ा सकते है। यह सभी टोटके धन प्राप्ति का दावा तो नहीं करते लेकिन मदद जरूर करेंगे।
ये भी पढ़े   गणेश जी की सूंड किस तरफ होनी चाहिए कोनसी दिशा है शुभ ? Ganesh Ji KI Konsi Murti Leni Chahiye
Previous Post
वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार किस दिशा में होना चाहिए
मकान

वास्तु के हिसाब से घर के दरवाजे कैसे होने चाहिए – घर के दरवाजे का वास्तु

Next Post
फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार
तीज त्योहार वास्तु

फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *