fitkari ke fayde

फिटकरी का एक टुकड़ा बदल देगा किस्मत का चक्र

हर व्यक्ति अपने घर में सुख-शान्ति और धन प्राप्ति चाहता है और इसके लिए वह बहुत से प्रयास करता हैl लेकिन क्या आपको पता है हमारे घर में ऐसी बहुत सी चीजें है जो बहुत काम की है लेकिन हम उनके बारे में जानते नहीं हैl ऐसी ही एक चीज है फिटकरी जिसके फायदों से आप अनजान है l

फिटकरी के फायदे

ज्यादातर फिटकरी का प्रयोग गाँव में पानी को साफ़ करने के लिए या त्वचा के कटने-छिलने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है l लेकिन इसके अलावा भी फिटकरी के ऐसे बहुत से फायदे है जिसके बारे में आपका जानना जरुरी है l

अगर आप सही तरह से घर में फिटकरी का प्रयोग करते है तो घर में सुख-शांति और धन लाभ होता है l ज्योतिषशास्त्र और वास्तुशास्त्र दोनों में फिटकरी को बहुत महत्व दिया गया हैl घर में ऐसी कुछ जगह है जहां पर फिटकरी को रखने के बहुत फायदे है l आईये जानते है घर में फिटकरी कहाँ रखें l

घर में फिटकरी कहाँ रखें

अगर आपके घर की खिड़की, दरवाजा या बालकनी ऐसी दिशा में खुलती है जिस और कोई खंडहरनुमा मकान हो, उजाड़ जमीन हो या श्मशान हो तो ऐसा वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है l ऐसे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश कराने के लिए और नकारात्मक ऊर्जा को दूर कराने के लिए शीशे की प्लेट में फिटकरी के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े खिड़की, दरवाजे या बालकनी के पास रख दे और उन्हें हर महीने बदलते रहे इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आना शुरू हो जाती है और वास्तुदोष समाप्त हो जाता है l

ये भी पढ़े   गणेश जी की सूंड किस तरफ होनी चाहिए कोनसी दिशा है शुभ ? Ganesh Ji KI Konsi Murti Leni Chahiye

बाथरूम में फिटकरी से भरा एक कटोरा रख दे और हर महीने इसे बदलते रहे l यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समाहित कर लेता है l

घर या दुकान में जिस जगह पर भी वास्तुदोष है वहां पर फिटकरी का टुकड़ा रख दे l यह आपके घर या दुकान के वास्तुदोष को कुछ ही समय में खत्म कर देगा l लेकिन ध्यान रहे हर महीने फिटकरी को बदलते रहे l

बिस्तर के नीचे काले कपडे में फिटकरी को बांधकर रखें, इससे बुरे और डरावने सपने आने बंद हो जायेंगे और रात को अच्छी नींद आएगी l

उम्मीद करता हु की फिटकरी के फायदों से जुडी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे ताकि हम आगे भी ऐसी अच्छी से अच्छी पोस्ट आपके बीच ला सके l

Previous Post
optimized-mdac-1200x900
जिंदगी

nabhi chakra in hindi

Next Post
vastu-tips_1542715181
वास्तु

भूखंड से संबंधित वास्तु टिप्स – vastu for plots