ग्राहक बढाने के टोटके Dukan Ke Liye Totke
दुकान की नजर कैसे उतारे
अक्सर किसी का व्यापार बहुत अच्छा चल रहा होता है और अचानक से उसकी बिक्री रुक जाती है तो लोग कहते है इसके व्यापार को किसी ने बाँध दिया यानी नजर लगा दी। एक व्यापारी के लिए उसकी दुकान उसकी रोजी-रोटी होती है और अगर उसे ही कोई नजर लगा देगा तो वो बर्बाद हो जायेगा।
अगर आप भी चाहते है की आपके व्यापार, दुकान आदि को किसी की बुरी नजर ना लगे और आपके व्यापार में तरक्की हो तो आप निचे दिए गए उपाय अपनाएं। इन उपायों को अपनाने से आपके दुकान को किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी और आपके व्यापार में दिन-दुनी रात चौगुनी तरक्की होगी।
Dukan me barkat ke liye upay

दुकान की नजर उतारने के टोटके
गोमती चक्र
12 गोमती चक्र लेकर उसे लाल रंग के कपडे में बांधकर दुकान या ऑफिस के बाहर मुख्य दरवाजे पर लटका दे। इससे आपके दुकान में ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा और व्यापार में आने वाली समस्याएं दूर होगी।
निम्बू
रविवार के दिन 5 निम्बू काटकर दुकान में रख दे। इसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पिली सरसों भी रख दे। अगर दिन जब आप दुकान खोले तो इन चीजों को ले जाकर किसी सुनसान स्थान पर रख दे। इन चीजों के साथ आपके दुकान से बुरी नजर भी चली जाएगी।
नारियल
एक एकाक्षी नारियल लेकर उसे दुकान में पूजा वाले स्थान पर रखे। रोजाना धुप-दीप दिखाकर इस नारियल की पूजा करे, इससे कारोबार में उन्नति होगी और आपका मन भी व्यापार में लगा रहेगा।
निम्बू और मिर्च की माला
शनिवार के दिन निम्बू और मिर्च की माला बनायें। इसके लिए आप काले और मोटे रंग के धागे का इस्तेमाल करें। इसे दुकान के बाहर लटका दे। इससे बुरी नजर अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगी। यह टोटका आप घर के बाहर भी कर सकते है। इसे हर शनिवार बदलते रहे।
साबुत-फिटकरी
थोड़ा सा साबुत और फिटकरी लेकर जिस दुकान पर नजर लगी है उस पर 31 बार उतारे। फिर किसी चोराहे पर जाकर उसे उतर दिशा में फेंक दे और बिना पीछे देखें लौट आये। जब आप इस दुकान के टोटके को फेंकने जाए तो अपने मुहं से कुछ ना बोले।
मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाएं
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाए और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं। हनुमानजी को संकटमोचक कहा जाता है इसलिए यह आपको और आपकी दुकान को बुरी नजर से बचायेंगे।
निम्बू और गंगाजल का कमाल
एक निम्बू ले और उसे अपनी पूरी दुकान के अंदर मुट्ठी में बंद करके घुमे। दुकान के एक-एक कोने में निम्बू को लेकर घुमे। याद रखे निम्बू मुट्ठी में बंद होना चाहिए। अब इसे बाहर जाकर चाकू से बीच में से काटकर गली के बाहर फेंक दे। अब गंगाजल को लेकर पूरी दुकान के अंदर छिड़क दे। इससे आपके दुकान की तांत्रिक बाधा भी दूर हो जायेगी और आपकी बिक्री भी बढ़ेगी।
शिवलिंग का जल
शिवलिंग पर चढ़े जल को लायें और ॐ नम: शिवाय का जाप करते हुए उसे पूरी दुकान में छिडके। इससे दुकान पर लगी बुरी नजर हट जायेगी।
हम आशा करते हैं आप ये दुकान पर ग्राहक बढ़ाने के उपाय जरूर करेंगे और आपको बहुत सुख समृद्धि प्राप्त होगी अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।
ये भी पढ़े
- वास्तु के हिसाब से क्या गिफ्ट दे
- घर में लाये लक्ष्मी की भरमार
- फिटकरी के चमत्कार
- घर में सुख समृद्धि के लिए नमक के 10 टोटके
- व्यपार वृद्धि के उपाय
कारोबार में नजर लग जाए तो क्या करना चाहिए?
कारोबार में नजर लग जाने पर शनिवार के दिन लोहे की 4 किलो को अभिमंत्रित कर अपने कारोबार स्थल के चारों कोनों में गाड़ दें।
धंधे की नजर कैसे उतारे?
सुबह शाम भगवान के नाम का दिया जलाये। और उसमें दो लौग भगवान का नाम लेकर डाल दे। अशोक या आम के पत्तों का बंदनवार बना कर व्यवसाय स्थल पर लगाए। मिर्च और काली सरसों से सात बार नजर उतार कर आग में जला दे।
दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र क्या है?
" ऊं हीं श्रीं कमले प्रसीद प्रसीद ऊं हीं श्रीं महालक्ष्मी नमो नमः", "ऊं नमो भगवती वासुदेवाय"
"ऊं ऐं हीं नमः भगवते वित्तेश्वराय नमः"
इनमे से किसी भी मंत्र का 108 बार जाप कर लें।
दुकान नहीं चलती तो क्या करें?
बृहस्पतिवार दिन भगवान विष्णु के विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। भगवान विष्णु को तुलसी जल, पीली दाल अर्पण करना चाहिए। रोज सुबह सूर्य भगवान को रोली, चावल, गुड़ मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए।
दुकान में बिक्री बढ़ाने के लिए कौन सा उपाय करें?
दुकान अच्छी चलने के लिए रोज सुबह अपने हाथों से झाडू लगाकर दुकान खोले। दुकान में एक तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर पांच आम के पत्तों पर जटा वाला नारियल स्थापित करें।
दुकान खोलते समय क्या करना चाहिए?
दुकान खोलते समय भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का नाम लेना चाहिए।
दुकान नहीं चले तो क्या उपाय करना चाहिए?
बृहस्पतिवार दिन भगवान विष्णु के विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। भगवान विष्णु को तुलसी जल, पीली दाल अर्पण करना चाहिए। रोज सुबह सूर्य भगवान को रोली, चावल, गुड़ मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए।
दुकान की नजर कैसे उतारे जाती है?
दुर्गा कवच का पाठ रोज करे। कलश में गंगाजल रखें। अगले दिन इस जल को दुकान में छिड़काव करें। हर अष्टमी, नवमी दुर्गा सप्तशती का पाठ व हवन करें।
दुकान क्यों नहीं चलता है?
सब सही होने के बाद भी दुकान अगर ना चले तो, उसका अर्थ हैकिसी ने हमारी दुकान पर नजर लगा दी है। या फिर हमारे ग्रह गोचर सही नही हैं।
दुकान पर ग्राहक कैसे आए?
दुकान अच्छी चलने के लिए रोज सुबह अपने हाथों से झाडू लगाकर दुकान खोले। दुकान में एक तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर पांच आम के पत्तों पर जटा वाला नारियल स्थापित करें।
दुकान पर कस्टमर ना आए तो क्या करें?
बृहस्पतिवार दिन भगवान विष्णु के विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। भगवान विष्णु को तुलसी जल, पीली दाल अर्पण करना चाहिए। रोज सुबह सूर्य भगवान को रोली, चावल, गुड़ मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए।
दुकान अच्छी चलने के लिए क्या करना चाहिए?
दुकान अच्छी चलने के लिए रोज सुबह अपने हाथों से झाडू लगाकर दुकान खोले। दुकान में एक तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर पांच आम के पत्तों पर जटा वाला नारियल स्थापित करें।
दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र क्या है?
" ऊं हीं श्रीं कमले प्रसीद प्रसीद ऊं हीं श्रीं महालक्ष्मी नमो नमः", "ऊं नमो भगवती वासुदेवाय"
"ऊं ऐं हीं नमः भगवते वित्तेश्वराय नमः"
इनमे से किसी भी मंत्र का 108 बार जाप कर लें।
दुकान नहीं चल रही है तो क्या करें?
दुकान अच्छी चलने के लिए रोज सुबह अपने हाथों से झाडू लगाकर दुकान खोले। दुकान में एक तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर पांच आम के पत्तों पर जटा वाला नारियल स्थापित करें।
दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र क्या है?
" ऊं हीं श्रीं कमले प्रसीद प्रसीद ऊं हीं श्रीं महालक्ष्मी नमो नमः", "ऊं नमो भगवती वासुदेवाय"
"ऊं ऐं हीं नमः भगवते वित्तेश्वराय नमः"
इनमे से किसी भी मंत्र का 108 बार जाप कर लें।