7-Blog

पैसा कमाने के वास्तु उपाय – vastu tips for earning money in hindi

[vc_column_text]पैसा किसको अच्छा नहीं लगता है। आज के समय तो जिसके पास पैसा है लोग उसे ही पूछते है। प्यार से तो दिल भरता है लेकिन पेट तो पैसे से ही भरता है। अब चाहे खाने के लिए हो या अच्छी लाइफस्टाइल के लिए हो हर चीज में पैसा चाहिए। जिंदगी में पैसा कितना जरुरी है यह हमे आपको बताने की जरुरी नहीं क्योंकि आप अच्छे से पैसे की अहमियत को जानते है।

जिंदगी की सभी मूलभूत जरुरुते पैसे से पूरी होती है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक ना जाने कितनी ही बार पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब जेब में हाथ डालकर पैसे ना निकालने पड़े। हम पैसों को पाने की लिए रात-दिन मेहनत भी करते है लेकिन फिर भी सफलता हाथ नहीं लगती।

सिर्फ मेहनत करने से ही ऐसे नहीं आयेंगे बल्कि आपको वास्तु का भी पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। आज के समय में हर किसी की जिंदगी में वास्तु अहमियत रखता है। घर से लेकर व्यापार तक वास्तु का प्रभाव पड़ता है। अगर आप भी पैसे के लिए मेहनत कर रहे है और सफलता हाथ नहीं लग रही है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको पैसे कमाने के वास्तु टिप्स के बारे में बताएँगे। [vc_custom_heading text=”पैसे कमाने के लिए वास्तु टिप्स – vastu tips for money growth in hindi” font_container=”tag:h2|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_custom_heading text=”1. घर की उतर दिशा का विशेष ध्यान रखें – direction of kubera in house” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उतर दिशा भगवान कुबेर की दिशा है जिससे धन का देवता कहा जाता है। इसलिए हमेशा घर की उतर दिशा को साफ़ रखें। ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती। उतर दिशा के साथ-साथ आपको पुरे घर की सफाई रखनी चाहिए ताकि माँ लक्ष्मी भी घर में आसानी से प्रवेश कर सके। [vc_custom_heading text=”2. ईशान कोण में पूजा स्थान रखें ” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]व्यापार स्थल, दूकान, ऑफिस आदि में उतर-पूर्व दिशा में पूजा घर बनाना चाहिए क्योंकि उतर-पूर्व दिशा को ईशान कोण कहा जाता है जो की भगवान की दिशा होती है और इस दिशा को वास्तु शास्त्र में सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है। अगर इस दिशा में मंदिर बनाना स्वभाविक ना हो तो इस दिशा में उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगा दे। ऐसा करने से धन की आवक में तेजी होती है। [vc_custom_heading text=”3. घर की उतर दिशा में करें यह उपाय – vaastu tips for increase money” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]वास्तु के अनुसार घर की उतर दिशा में पानी का स्थान होना चाहिए। घर की उतर दिशा की दीवारों का रंग नीला होना चाहिए तथा अगर घर में पानी की टंकी है तो उसमे शंख, चांदी का सिक्का या चांदी का कछुआ आदि रखना चाहिए। इससे घन की आवक बढती है और धन का दुरूपयोग रुकता है। [vc_custom_heading text=”4. पानी की निकासी का ध्यान रखें – vastu tips for health and wealth in hindi” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″]

ये भी पढ़े   क्या है वास्तु और फेंगसुई में कछुए का महत्व?

[vc_column_text]वास्तु के अनुसार घर में पानी निकासी दक्षिण या पश्चिम दिशा से होना चाहिए। सही दिशा से जल निकासी होने से घर में आर्थिक समस्या नहीं आती है और पैसों की किल्लत से बचा जाता है। [vc_custom_heading text=”5. घर की तिजोरी पर माँ लक्ष्मी की इस तरह से तस्वीर लगायें – location for money and jewellery in house vastu” font_container=”tag:h3|text_align:left|color:%23ff0000″][vc_column_text]घर की तिजोरी के दरवाजे पर कमल पर बैठी हुई और सफेद हाथियों के सूंड से नहलाइ जाती हुई लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं इससे घर में हमेशा धन की आवक रहती है और पैसे का दुरूपयोग रुकता है।

Previous Post
पूर्वजों की तस्वीर कहां लगाना चाहिए, ghar me purvajo ki tasveer
जिंदगी

वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने पूर्वजों की तस्वीर घर में कहां लगानी चाहिए

Next Post
फिटकरी से बवासीर का इलाज कैसे करें
जिंदगी

फिटकरी से बवासीर का घर बैठे उपचार