किस दिशा में रखे चप्पल स्टैंड नहीं रहेगी कभी कोई कमी

[vc_column_text]

वास्तु हमारी जिंदगी में कितना महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसके बारे में हम सब अच्छे से जानते है।घर, फैक्ट्री, बिज़नस आदि से लेकर हमारी जिंदगी से जुड़े हर पहलु में वास्तु का अहम योगदान है।परेशानियों के सारे कारणों में वास्तु भी एक मुख्य कारण है।अगर सही से वास्तु का ध्यान नहीं रखा गया तो इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
घर में बाथरूम, मुख्य द्वार, किचन, बेडरूम, छत, पूजा घर आदि सभी वास्तु के हिसाब से बनाने बहुत जरुरी होते है।अगर इनमे से किसी में भी चुक हुयी तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान घर के स्वामी को होता है। इसी तरह घर में एक चीज और होती है चप्पल स्टैंड, इसका भी वास्तु का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है।
कई बार हम बाहर से आते समय या कभी भी जूते-चप्पलों को इधर-उधर रख देते है और बने-बनाये वास्तु को खराब कर देते है।घर के बाहर से आने वाले लोग जूतों के साथ घर में नेगेटिव एनर्जी लेकर ना आये, इसलिए वास्तु का विशेष ध्यान रखा जाता है।आईये जानते है चप्पल स्टैंड से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में: [vc_column_text]

चप्पल स्टैंड वास्तु टिप्स

ये भी पढ़े   कछुआ रिंग किस उंगली में पहने, कछुआ अंगूठी के लाभ, कछुआ अंगूठी पहनने की विधि

[vc_column_text]

जूतों से जुड़े वास्तु की इन बातों का विशेष ध्यान रखें

  • कभी भी टूटे-फूटे जूते नहीं पहनने चाहिए।
  • सीढियों के नीचे जूते-चप्पल ना रखें।
  • किसी से गिफ्ट में जूते ना ले और अगर ले लिए है तो इसे ना पहने।
  • चुराए हुए जूते कभी ना पहने अन्यथा आप पर शनि का प्रकोप रह सकता है।
  • शनिवार के दिन जूते-चप्पल नहीं खरीदने चाहिए।
  • अगर आपका शनी खराब चल रहा है तो शनिवार के दिन किसी गरीब व्यक्ति को जूते दान करें।
  • जूते-चप्पलों का चोरी होना शुभ माना जाता है।
  • कमरे में जाते समय जूते बाई और उतरने चाहिए।
  • घर के बीच में कभी भी जूतें ना रखें।
  • पलंग के निचे जूतें ना रखें।
  • जूतें पहनकर मंदिर में ना जाएँ।
  • जूते-चप्पल पहनकर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए अन्यथा इससे दुर्भाग्य में वृद्दि होती है।
Tags:
Previous Post
वास्तु के अनुसार पूजा घर किस दिशा में होना चाहिए ? गलत दिशा बिगाड़ देगी किस्मत
मकान

वास्तु के अनुसार पूजा घर किस दिशा में होना चाहिए ? गलत दिशा बिगाड़ देगी किस्मत

Next Post
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का नक्शा
मकान

पश्चिम मुखी घर का वास्तु दोष कैसे दूर करें, West Facing House Vaastu In Hindi