बच्चों की नजर उतारने के उपाय

कैसे उतारे बच्चो की नज़र – बच्चों की नजर उतारने के उपाय

अक्सर सुनने मे आता है कि बच्चे को नजर लगी है। कुछ लोग नजर लगना मानसिक भ्रम और अंधविश्वास मानते है लेकिन जब बहुत छोटे बच्चे अचानक से “नजर” का शिकार होते हैं तो विश्वास करना पड़ता है कि छोटे बच्चों को नजर लगती है। बच्चों को नजर इसलिए ज्यादा लगती है क्योंकि वे आकर्षक, सरल-सहज और कोमल होते हैं। आइए जानते है बच्चो के नजर उतारने के उपाय

बच्चों की नजर कैसे उतारे

ये भी पढ़े   फिटकरी के टोटके इन हिंदी- Fitkari Ke Fayde

बच्चों की नजर उतारने के उपाय

ये भी पढ़े   कैसे करे सदियों पुरानी बवासीर का इलाज फिटकरी से, फिटकरी से बावासीर का इलाज चुटकियों में
Previous Post
वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार किस दिशा में होना चाहिए
मकान

वास्तु के हिसाब से घर के दरवाजे कैसे होने चाहिए – घर के दरवाजे का वास्तु

Next Post
फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार
तीज त्योहार वास्तु

फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार