कैसा हो पूर्व मुखी घर का नक्शा वास्तु के अनुसार? किस दिशा में रखने से आएगी लक्ष्मी?

पूर्व मुखी घर का वास्तु – East Facing House Vastu Plan

बहुत सारे लोग अपने लिए उत्तर दिशा वाले घर पर पसंद करते है। पूर्व मुखी घर लोगो की पसंद  में दूसरे नंबर में आता है।  कई लोगो का मानना कि जितने भी पूर्व दिशा वाले  घर होते है वो सब समान होते है, परन्तु ऐसा नही  है। वास्तु शास्त्र की माने तो पूर्व दिशा वाले घर शुभ और अशुभ दोनों हो सकते है। इसका अर्थ ये है कि कोई भी घर सिर्फ दिशा की वजह से अच्छा या बुरा नही होता बल्कि उसके अंदर की चीजे जैसे कमरे, दरवाजे और अन्य जगह सब का वास्तु बेहद महत्वपूर्ण होता है, खासकर घर का मुख्य दरवाजा। ये कहना गलत है कि घर का शुभ और अशुभ होना उसकी सिर्फ दिशा पर निर्भर करता है। कुछ उत्तर दिशा वाले अशुभ हो सकते है और  दक्षिण दिशा वाले अच्छे

पूर्व मुखी घर का नक्शा वास्तु के अनुसार, वास्तु के अनुसार पूर्व मुखी घर का नक्शा – vastu for east facing house

पूर्व मुखी घर के लिए शौचालय कहाँ होना चाहिए

ये भी पढ़े   क्या आपके घर में भी तो नहीं है ये वास्तु दोष के लक्ष्ण ?

पूर्व मुखी मकान में सीढ़ियां कहा होनी चाहिए

Kitchen Vastu for East Facing House

  • उत्तर पूर्व कोने में किचन भी नही होना चाहिए।
  • उत्तर और पूर्व दोनों दिशा में कोई बड़ा पेड़ भी नही होना चाहिए।
  • घर के उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा में डस्टबिन नही रखना चाहिए।
  • घर में उत्तर और पूर्व दिशा वाली दीवार दक्षिण और पश्चिम दिशा वाली दीवार से पतली और छोटी होने चाहिए।
  • आपका किचन उत्तर पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए।
  • अगर आपका किचन दक्षिण पूर्व दिशा में है तो खाना बनाने के वक्त आपका चेहरा पूर्व की तरफ होना चाहिए और अगर आपका किचन उत्तर पश्चिम हो तो आपका मुंह पश्चिम की तरफ  होना चाहिए।

Pooja Room Vastu for East Facing House

ये भी पढ़े   घर से हटानी है नकारात्मक ऊर्जा तो अपनाएं पंडित जी के बताए आसान उपाय - Vastu Tips for Removing Negative Energy in Hindi

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व मुखी घर का नक्शा ghar ka naksha vastu shastra

अगर आपके घर में कोई वास्तु दोष है उसे इस तरह ठीक करे-
ये पोस्ट बुकमार्क करे और अगर आप घर खरीदने जा रही हो और वो पूर्व दिशा में हो तो इस आर्टिकल में लिखी बातो का ध्यान रखे।

यह भी पढ़े –

कैसा हो वास्तु के अनुसार शौचालय
भूलकर भी न बनाये सीढ़ी ऐसी जगह
आपके घर में भी तो नहीं हैं ये वास्तु दोष के लक्षण
किस रंग की दीवारे लाती है पैसा
कैसी हो वास्तु के अनुसार रसोई
दुकान में रखें ये वास्तु की चीजें बरसेगा धन ही धन
घर में लगा ले शीशा इस जगह हो जाएंगे सब दुःख दूर

Tags: , , , , , , , ,
Previous Post
optimized-mdac-1200x900
जिंदगी

nabhi chakra in hindi

Next Post
vastu-tips_1542715181
वास्तु

भूखंड से संबंधित वास्तु टिप्स – vastu for plots