दुकान में ग्राहक बढ़ाने के उपाय, बंधी दुकान खोलने के उपाय – vastu tips for shop in hindi

[vc_custom_heading text=”Dukan me barkat ke liye upay” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

Contents hide
8 दुकान चलाने का टोटका-कर्ज मुक्ति के उपाय

दुकान में बरकत के उपाय

अगर समय आपका प्रतिकूल है और तमाम कोशिशों के बावजूद भी आपको व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है तो यह जान लीजिए यह किसी प्रकार का वास्तुदोष हो सकता है । ऐसे में आपको वास्तु के उपाय तो करने होंगे परंतु उसे समय भी देखकर करना होगा । जो समय मैं आपको यह उपाय करने हैंऔर जिनसे आपको फायदा हो । इसलिए सबसे पहले आप प्रतिकूल समय को अनुकूल बनाने का उपचार करें। जान लीजिए कि कौन सी दशाऔर महादशा चल रही है ।
आप ज्योतिष शास्त्र में जान सकते हैं कि आपके ग्रह गोचर के अनुसार आप की दशा महादशा क्या चल रही है ।अगर आपको बार बार असफलता मिल रही है तो आप अपने ग्रह गोचर अच्छे से किसी पंडित से जांच करवाएं ।यदि जन्मकालिक ग्रहअच्छे हैं और मात्र गोचरके विपरीत गृह प्रभाव के कारण आपके दुकान या व्यवसाय अच्छा नहीं चल रहा है तो उस ग्रह से संबंधित मंत्र या पाठ को करें । इससे आपको चमत्कारिक फायदा होगा । [vc_custom_heading text=”Dukan me barkat ke liye upay” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_custom_heading text=”vastu tips for shop in hindi” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

दुकान के लिए वास्तु

वस्तु और ज्योतिष शास्त्र में इन समस्याओं का समाधान है। कई बार हम दुकान में तोड़फोड़ करके बहुत कुछ बदल देते हैं, परंतु उसका कोई प्रभाव नहीं दिखाई देता । दुकान में सफलता पाने के लिए आप कोई भी उपाय कर रहे हैं तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले ले । दुकान में तोड़फोड़ करने से पहले आप यह जान ले कि आपके दुकान में जो पहले से चल रहा है उसमें आप कैसे परिवर्तन ला सकते हैं । [vc_column_text]

दुकान पर ग्राहक बढ़ाने के उपाय

दुकान चाहे छोटी हो या बड़ी उसमें तरक्की पाने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं नींबू मिर्ची को लटकाने से लेकर फिटकरी रखने तक और लोहाबाण सुलगाने से लेकर दुकान में तरह-तरह की तस्वीरें लगाने तक । दुकान में ग्राहक बढ़ाने के टोटके आजमाते हैं लेकिन इन सब को करने के बावजूद भी लक्ष्मी बगल वाली दुकान पर अपनी कृपा बरसाती नजर आती है आखिर आदमी करे तो करे क्या ।

[vc_custom_heading text=”Dukan me grahak badhane ke upay” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

ग्रह शांति मंत्र

हर ग्रह के लिए उसकी शांति का एक मंत्र होता है। जिनको कर कर आप उन मंत्रों से अपने ग्रहों को शांत कर सकते हैं । जैसे कि यदि प्रतिकूल दशाया महादशा के चलते आपका व्यापार प्रभावित हो रहा है तो सबसे पहले आप अपने लग्नेश का रत्न धारण करें । साथ ही प्रत्येक ग्रह का कम से कम 23000 या 54000 जाप कराएं ।

संबंधित ग्रह का मंत्र पाठ या जाप निम्नवत हैं –

सूर्य – ॐ घृणिः सूर्याय नमः – न्यूनतम ३ माला जाप करें।
चंद्र – ॐ सं सोमाय नमः – न्यूनतम २ माला जाप करें।
मंगल – ॐ अं अंगारकाय नमः – न्यूनतम १ माला जाप करें।
बुध – ॐ बुं बुधाय नमः – न्यूनतम ५ माला जाप करें।
बृहस्पति – ॐ गां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः – न्यूनतम १० या ७ माला जाप करें।
शुक्र – ॐ शुं शुक्राय नमः – न्यूनतम ११ माला जाप करें।
शनि – ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनिश्चराय नमः – न्यूनतम १, ५ या ११ माला जाप करें।
राहु – ॐ रां राहवे नमः – न्यूनतम ४ या ११ माला जाप करें।
केतु – ॐ के केतवे नमः – न्यूनतम ६ या ११ माला जाप करें। दान से होगा कल्याण

ये भी पढ़े   दुकान में चाहिए बरकत तो अपनाइए ये वास्तु टिप्स (vastu for shop in hindi)

[vc_custom_heading text=”dukan me barkat ke liye upay” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

नवग्रह शान्ति के लिए दान

ग्रहों की क्षमता को पाने के लिए उसके अनुसार निम्न वस्तुओं का दान भी कर सकते हैं जैसे कि

  • चंद्रमा के लिए आप मोती, चावल, चीनी, दूध, दही, चांदी इनको प्रत्येक सोमवार को दान कर सकते हैं ।परंतु ध्यान रहे की पूर्णिमा और सोमवार को सूर्यास्त के समय का दान विशेष लाभदायक होता है।
  • इसी प्रकार मंगलवार को लाल सिंदूर, गेहूं, गुड़, लाल फूल का दान करना शुभ माना जाता है । दोपहर के बाद इन वस्तुओं का दान विशेष फलदाई होता है।
  • बुधवार को प्रातकाल हरा कपड़ा, पन्ना, अनाज, मूंगा, सोना आदि दान करना बहुत ही फलदाई माना जाता है ।
  • बृहस्पतिवार के दिन पीला फल, केला, हल्दी धार्मिक किताबें दान करना बहुत ही फलदाई माना जाता है
  • शुक्रवार के दिन चावल, चांदी, सफेद वस्त्र, हीरा, ओपल, अमेरिकन डायमंड, मिश्रीएवं चीनी का दान करें ।
  • शनि के लिए उड़द, तिल, नीलम, काला कपड़ा, काला छाता, और काली गाय को अपने हिस्से की रोटी के साथ गुड़ खिलाने से शनि ग्रह की शांति होती है ।
  • राहु के लिए नीला कपड़ा, सरसों का तेल, लोहा, गेहूं आदि का दानकरना अच्छा माना जाता है । काले कुत्ते को रोटी खिलाने से भी विशेष लाभ मिलता है ।
  • केतु शांति के लिए शनिवार की शाम को झंडा, कंबल, लहसुनिया आदि का दान करना अच्छा माना जाता है ।

[vc_custom_heading text=”vastu tips for shop in hindi” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

दुकान में ग्राहकों की भीड़ के लिए ग्राहक वशीकरण मंत्र

आज के टाइम में हर कोई चाहता है कि उसका व्यापार बढ़ता चला जाए और उसकी दुकान पर ग्राहकों की लाइन लगी रहे और तथा धन की वर्षा हमेशा होती नहीं और व्यापार में वृद्धि के लिए बहुत से उपाय भी करता रहता है परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पाने के कारण मैं बहुत उदास हो जाता है ऐसे में आप ग्राहक वशीकरण मंत्र का भी प्रयोग ले सकते हैं ।
इसमें से पहला है श्रीयंत्र और कुबेर यन्त्र, जिसमें कुबेर यंत्र को सबसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है ।

[vc_custom_heading text=”दुकान के टोटके – Dukan ke liye totke ” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

बंधी दुकान खोलने के उपाय

  • व्यापार में शत्रु के द्वारा कराई गई तांत्रिक क्रियाओं की वजह सेभी ग्राहक में कमी आ जाती हैं ।इसको ठीक करने के सुबह उठ कर 8 पान के पत्ते और 5 पीपल के पत्तेलेकर एक धागे में बांधना चाहिए और व्यापार स्थान पर पूर्व दिशा में बांधे ऐसा करने से व्यापार मेंवृद्धि होने लगेगी और सभी तांत्रिक क्रियाएं और बाधाएं समाप्त हो जाएंगी ।
  • बंधीहुई दुकान को खोलने का दूसरा उपाय है, शनिवार के दिन शमी के पेड़ की लकड़ी को पान में लपेट कर अपने गल्लेमें रख ले इससे आपकी दुकान पर कोई भी तांत्रिक प्रभाव है तो वह समाप्त हो जाएगा और व्यापार में असीम वृद्धि होगी तथा ग्राहकों भीदुकान की तरफआकर्षित होने लगेगा ।
  • अगर आपका व्यापार इंपोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़ा है जिस कारण से आपको व्यापारियों से मिलने दूर देशों में या नगरोंमें जाना पड़ता है तो दक्षिणावर्ती शंख को लाल कपड़े में लपेटकर लक्ष्मी जी की प्रतिमा के पास अपनी दुकान में रख दें आपकेसभी कार्य सिद्ध होंगेऔर यह आपकी दुकान में व्यापारियों का आकर्षण भी बढ़ाएगा ।

[vc_custom_heading text=”dukan ka vastu shastra in hindi” font_container=”tag:h2|text_align:center|color:%23dd3333″][vc_column_text]

दुकान चलाने का टोटका-कर्ज मुक्ति के उपाय

अगर आप दुकान चलाने के कारण आप के कर्ज की समस्या हो गई है तो इससे भी निजात पाया जा सकता है । कर्ज मुक्ति के लिए या फिर फंसा हुआ धन वापस लाने के लिए या अगर आपके पर बैंक का अधिक लोनचढ़ गया है और इसमें ब्याज की वृद्धि हो गई है । इसकी वजह से आपको कुछ संकटों का सामना करना पड़ रहा है तो, गाय के पैर की मिट्टी, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की मिट्टी और किसी अस्तबल की मिट्टी को लेकर तांबे के लोटे में भर दे और उसको अपनी दुकान/व्यापार स्थल पर रखें । दुकान खोलते समय साथ में उसकी पूजा करें तथा घर वापस आते समयपांच अगरबत्ती से उसकी पूजा करने से आपको अच्छा फल प्राप्त होगा और आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी ।

यदि आपका व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है और दुकान में ग्राहकोंकी कमी हो गई है तो आपको रविवार पान खाकर अपनी दुकान याऑफिस को खोलना चाहिए या खानहीं सकते हैंतो उनको अपने साथ ले जाए और दुकान खोलने से पहले किसी मंदिर मेंइसे अर्पित कर दे, इससे ग्राहक दुकान की तरफआकर्षित होने लगेंगे और व्यापार में वृद्धि होगी ।

ये भी पढ़े   आप भी कर ले ये ग्राहक बढाने के टोटके आने लगेगी दुकान में बरकत के उपाय

कारोबार में नजर लग जाने पर शनिवार के दिन लोहे की 4 किलो को अभिमंत्रित कर अपने कारोबार स्थल के चारों कोनों में गाड़ दें।

सुबह शाम भगवान के नाम का दिया जलाये। और उसमें दो लौग  भगवान का नाम लेकर डाल दे। अशोक या आम के पत्तों का बंदनवार बना कर व्यवसाय स्थल पर लगाए। मिर्च और काली सरसों से सात बार नजर उतार कर आग में जला दे।

" ऊं हीं श्रीं कमले प्रसीद प्रसीद ऊं हीं श्रीं महालक्ष्मी नमो नमः",  "ऊं नमो भगवती वासुदेवाय"

"ऊं ऐं हीं नमः भगवते वित्तेश्वराय नमः"

इनमे से किसी भी मंत्र का 108 बार जाप कर लें।

बृहस्पतिवार दिन भगवान विष्णु के विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। भगवान विष्णु को तुलसी जल, पीली दाल अर्पण करना चाहिए। रोज सुबह सूर्य भगवान को रोली, चावल, गुड़ मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए।

दुकान अच्छी चलने के लिए रोज सुबह अपने हाथों से झाडू लगाकर दुकान खोले। दुकान में एक तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर पांच आम के पत्तों पर जटा वाला नारियल स्थापित करें।

दुकान खोलते समय भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का नाम लेना चाहिए।

बृहस्पतिवार दिन भगवान विष्णु के विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। भगवान विष्णु को तुलसी जल, पीली दाल अर्पण करना चाहिए। रोज सुबह सूर्य भगवान को रोली, चावल, गुड़ मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए।

ये भी पढ़े   पैसा कमाने के लिये उपाय, फेंगशुई टोटके - Feng Shui Tips For Money

दुर्गा कवच का पाठ रोज करे। कलश में गंगाजल रखें। अगले दिन इस जल को दुकान में छिड़काव करें। हर अष्टमी, नवमी दुर्गा सप्तशती का पाठ व हवन करें।

सब सही होने के बाद भी दुकान अगर ना चले तो, उसका अर्थ हैकिसी ने हमारी दुकान पर नजर लगा दी है। या फिर हमारे ग्रह गोचर सही नही हैं।

दुकान अच्छी चलने के लिए रोज सुबह अपने हाथों से झाडू लगाकर दुकान खोले। दुकान में एक तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर  पांच आम के पत्तों पर जटा वाला नारियल स्थापित करें।

बृहस्पतिवार दिन भगवान विष्णु के विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। भगवान विष्णु को तुलसी जल, पीली दाल अर्पण करना चाहिए। रोज सुबह सूर्य भगवान को रोली, चावल, गुड़ मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए।

दुकान अच्छी चलने के लिए रोज सुबह अपने हाथों से झाडू लगाकर दुकान खोले। दुकान में एक तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर  पांच आम के पत्तों पर जटा वाला नारियल स्थापित करें।

" ऊं हीं श्रीं कमले प्रसीद प्रसीद ऊं हीं श्रीं महालक्ष्मी नमो नमः",  "ऊं नमो भगवती वासुदेवाय"

"ऊं ऐं हीं नमः भगवते वित्तेश्वराय नमः"

इनमे से किसी भी मंत्र का 108 बार जाप कर लें।

दुकान अच्छी चलने के लिए रोज सुबह अपने हाथों से झाडू लगाकर दुकान खोले। दुकान में एक तांबे या पीतल के लोटे में जल भरकर  पांच आम के पत्तों पर जटा वाला नारियल स्थापित करें।

" ऊं हीं श्रीं कमले प्रसीद प्रसीद ऊं हीं श्रीं महालक्ष्मी नमो नमः",  "ऊं नमो भगवती वासुदेवाय"

"ऊं ऐं हीं नमः भगवते वित्तेश्वराय नमः"

इनमे से किसी भी मंत्र का 108 बार जाप कर लें।

Tags: , , ,
Previous Post
वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार किस दिशा में होना चाहिए
मकान

वास्तु के हिसाब से घर के दरवाजे कैसे होने चाहिए – घर के दरवाजे का वास्तु

Next Post
फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार
तीज त्योहार वास्तु

फरवरी माह (माघ माह) के व्रत और त्योहार