कालसर्प दोष की पूजा

क्या है काल सर्प दोष? कैसे पाए इस से छुटकारा? काल सर्प दोष का उपाय?

आपने देखा होगा कई लोगों की कुंडलियों में कालसर्प दोष होता है। आपने कई बार कालसर्प दोष का नाम सुना होगा लेकिन आपको पता नहीं है,  की कालसर्प दोष क्या है?  और इसके लक्षण क्या है तथा कैसे इसको दूर किया जा सकता है। आईये जानते है कालसर्प दोष के बारे में विस्तार से।

कालसर्प दोष क्या है?

यह कुंडली में पाया जाने वाला दोष है जो आपके काम को बिगाड़ देता है या उस पूरा नहीं होने देता। जब आपकी कुंडली में सारे ग्रह राहु और केतु के बीच में एक तरफ आ जाते है तो उसको काल सर्प दोष कहा जाता है । हर व्यक्ति की कुंडली में 12 घर होते है जिसमे राहु और केतु आमने सामने होते है, उनकी जगह कोई भी हो सकती है परन्तु जब बाकी के सभी ग्रह इन दोनों के बीच में एक दिशा में फस जाते है तो उसको काल सर्प दोष लग जाता है ।

अगर आप अपने जीवन में बहुत संघर्ष और मेहनत कर रहे है लेकिन फिर भी आपको सफलता नहीं मिल रही है और आपके काम बनते बनते रह जाते है तो आपकी कुंडली में काल सर्प दोष हो सकता है, और इसका निवारण करना बहुत जरुरी है।

ये भी पढ़े   क्या होते है बच्चों को नजर लगने के लक्षण जानिए बुरी नज़र से बचने के उपाय इन हिंदी

कालसर्प दोष के लक्षण

विवाहित/विवाह योग्य लोगो पर काल सर्प दोष का असर

This is custom heading element

    • मेहनत करने के बावजूद भी उसके अनुरूप फल प्राप्त नहीं होना।

 

  • बार-बार व्यापार में हानि होना।
  • अपने ही लोगों द्वारा ठगा जाना।
  • बिना वजह लोगों के ताने सुनना और कलंकित होना।
  • स्वास्थ्य खराब रहना। बहुत सारे इलाज के बावजूद भी सही ना हो पाना।
  • बार-बार दुर्घटना होना या चोट लगना।
  • अच्छे काम आप करो लेकिन उसका यश किसी और को मिल जाना।
  • रात को डरावने सपने आना। सपने में नाग-नागिन, काली स्त्री, विधवा महिला, बरात, जल में डूबना, मुंडन आदि का दिखना।
  • पढ़ाई में रूकावट आना या पढ़ाई बीच में छुट जाना।
  • नौकरी ना मिल पाना।

This is custom heading element

जानिए कालसर्प दोष में किन किन देवताओं की पूजा की जाती है

कालसर्प दोष की पूजा

वैसे तो काल सर्प दोष की पूजा करने के लिए आपको कुछ विशेष स्थानों पे जाना पड़ता है परन्तु अगर आप नहीं जा सकते है तो कुछ घरेलू उपाय करके भी ग्रह शांति कर सकते हैं ।

ये भी पढ़े   सूर्य ग्रह को मजबूत करना है तो करें ये उपाय : Surya Grah Upay

This is custom heading element

This is custom heading element

  • पैर फैलाकर भोजन ना करें। इससे अन्न का भी अपमान होता है।
  • थाली में झूठा ना छोड़ें।
  • भोजन के बाद पेट पर हाथ ना फेरें।
  • अपने काम से किसी का दिल ना दुखाएं।
  • किसी को कुछ गलत ना बोले जिससे उस बुरा लगे।
  • कभी भी किसी की बेज्जती ना करें।
आपने इस पोस्ट में जाना की कालसर्प दोष क्या है, इसके लक्षण क्या है तथा कालसर्प दोष दूर करने के उपाय। उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे ताकि हम आगे भी आपके बीच ऐसी अच्छी से अच्छी पोस्ट ला सके।
Previous Post
optimized-mdac-1200x900
जिंदगी

nabhi chakra in hindi

Next Post
vastu-tips_1542715181
वास्तु

भूखंड से संबंधित वास्तु टिप्स – vastu for plots