दूकान में ग्राहक बढाने के उपाय

आप भी कर ले ये ग्राहक बढाने के टोटके आने लगेगी दुकान में बरकत के उपाय

[vc_custom_heading text=”Ghar me laxmi aane ke upaay “][vc_column_text]

क्या आप भी उन लोगो में से हैं जिनकी दुकान में ग्राहक नहीं आ रहे हैं या आपके सामानों की बिक्री बहुत कम होती है। बिक्री कम होने की वजह से पैसो की तंगी हो जाती है और महंगाई के इस जमाने में लोग जरूरी खर्च भी पूरे नही कर पा रहे। दोस्तों आज हम कुछ ऐसे नियमो और कुछ दुकान के टोटके के बारे में बात करने वाले हैं जिसको अपनाकर आप अपने दुकान में बिक्री बड़ा सकते है। चलिए जानते हैं व्यापार में सफलता के उपाय क्या हैं।

दोस्तों एक अछि कमाऊ दुकान के लिए जरूरी है कि दुकान का वास्तु ठीक हो और दुकान चलाने वाले की दुकान में बैठने की दिशा।परन्तु अक्सर दुकान के लिए वास्तु टिप्स कर लेने के बावजूद भी दुकान नहीं चलती चलिए आज हम आपको कुछ दुकान पर ग्राहक बढ़ाने के उपाय बताते है जो की व्यापार वृद्धि में मदद करेंगे।अगर आप भी ये व्यापार वृद्धि के उपाय कर लेंगे तो जरूर हे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बानी रहेगी।

[vc_single_image image=”292″ img_size=”full”][vc_custom_heading text=”दुकान में ग्राहक बढ़ाने के उपाय | Dukan me bikri badhane ke upay”][vc_column_text]

ये भी पढ़े   घर और दुकान में बरकत के उपाय || धन पाने के अचूक उपाय

[vc_custom_heading text=”दुकान में ग्राहक लाने के उपाय | Dukan me barkat ke liye upay”][vc_column_text]



[vc_custom_heading text=”ग्राहक बढाने के टोटके”][vc_column_text]

  • वृहस्पतिवार के दिन जीरा खाए और फिर दुकान के लिए निकले।
  • शुक्रवार के दिन दही खाए और फिर निकले दुकान के लिए ।
  • शनिवार के दिन अदरक खाए और फिर दुकान के लिए निकले, ये आपके लिए शुभ होगा
  • जब भी दुकान में कदम रखे अपना दाहिना पैर पहले रखे, यानि राईट वाला पैर और जब भी दुकान से निकले बायाँ पैर यानि लेफ्ट पैर पहले बाहर रखे।
  • सफ़ेद सरसों को अपनी दुकान के द्वार पर रखे, इससे बिक्री बढ़ने लगेगी।
  • दुकान के दरवाजे पर हल्दी से स्वस्तिक बनाए और उस पर जरा सा गुड और जरा सी चने की दाल रखे, एक सप्ताह के बाद ये दाल और गुड मंदिर में चढ़ा दे
ये भी पढ़े   दुकान में किस तरफ मुंह करके बैठना चाहिए

ऊपर बताए टोटको और घर में लक्ष्मी आने के उपाय को पूरी श्रदा से अपनाए और अपनी दुकान में बिक्री बढाए। दुकान में बरकत के उपाय में अगर आपके कुछ सुझाव है तो हमें ज़रूर बताए। [vc_custom_heading text=”dukan chalane ka mantra (दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र)”][vc_column_text]सबको दुकान चलाने के नियम का पालन सही से करना चाहिए। इसीलिए बरकत के  उपाय अपनाने से आपकी दुकान सही चलने लगेगी। दुकान में बरकत के लिए उपाय नीचे दिए हुए है। नीचे दिए हुए दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र को जरूर अपनाएँ :

  1. व्यापर बढ़ाने के तरीके में सबसे पहला तरीका है अपनी दुकान का कचरा सही जगह फेकना। दुकान का कचरा कभी भी दुकान के सामने नहीं फेकना चाहिए। ऐसा करने से दुकान में बरकत नहीं होती। दुकान के दक्षिण -पश्चिम कोने में एक कचरे का डब्बा रखें।  कचरा हमेशा उसी डब्बे में डालें। डब्बा भर जाने पर नगर निगम के कूड़े डालने वाली जगह पर दाल दीजिये।
  2. बरकत सभी को मिलनी चाहिए। बरकत के उपाय में सबसे पहला उपाय है की दुकान का कचरा कभी भी उस क्षेत्र के फवारे या चौराहे पर नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने से सभी दुकान वालों को नुकसान होता है। इसका उनके स्वास्थय पर भी असर पड़ता है।
  3. व्यापर बढ़ाने के तरीके बहुत सारे है। उनमे से एक है दुकान में उतर या पूर्व दिशा की तरह मुँह करके बैठना। यह दुकान में बरकत के उपाय में से भी एक उपाय है। इस दुकान में बरकत के लिए उपाय को अपनाने से ग्राहक ज्यादा मोल भाव नहीं करता। इस दुकान चलाने के मंत्र को अपनाने से ग्राहक उधार भी कम मांगता है।
  4. बरकत के टोटके अपनाना बहुत आसान है। सबसे आसान बरकत का उपाय है कपूर और रोली को साथ जलाना। ऐसा करने के बाद इनकी राख को पुड़िया बनाकर अपनी दुकान में रख लीजिये। यह बरकत के लिए उपाय आपकी जरूर मदद करेगा।
  5. दुकान में बरकत के लिए उपाय बहुत सारे है। इनमे से एक है दुकान से निकलते वक़्त द्वार की जमीन को छूकर सर पर लगाना।  दुकान चलाने के नियम के अनुसार दाहिने हाथ से ही यह काम करे।  इस कार्य को करते वक़्त अपने इष्ट देवता का ध्यान जरूर करें।  इस दुकान में बरकत के लिए उपाय से आपको सफलता जरूर मिलेगी।
ये भी पढ़े   दुकान में ग्राहक बढ़ाने के उपाय, बंधी दुकान खोलने के उपाय - vastu tips for shop in hindi

यह भी पढ़े

Tags: , , , , , , , ,
Previous Post
optimized-mdac-1200x900
जिंदगी

nabhi chakra in hindi

Next Post
vastu-tips_1542715181
वास्तु

भूखंड से संबंधित वास्तु टिप्स – vastu for plots